घरेलू विवाद में की पत्नी की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या, फिर खुद के साथ करने लगा ये काम, पड़ोसियों ने बचाया

Published : May 21, 2022, 09:13 PM IST
घरेलू विवाद में की पत्नी की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या, फिर खुद के साथ करने लगा ये काम, पड़ोसियों ने बचाया

सार

घरेलू विवाद में पहले कुल्हाड़ी से गला काटकर पत्नी की हत्या फिर खुद भी कुंड में कूद कर करने लगा सुसाइड घरवालों ने पड़ोसियों की मदद से बचाया फिर मर्डर की सूचना पुलिस को दी।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सनसनी खेज मामला आया जहां एक पति ने अपनी पत्नी का मर्डर करने के बाद खुद सुसाइड करने की कोशिश की। जिले के के रींगस इलाके में एक पति ने शनिवार को अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद आत्महत्या करने के लिए घर में बने कुंड में छलांग लगा दी। जिसे परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पहुंचकर बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया।

घरेलू विवाद में की हत्या

पुलिस ने बताया कि रींगस कस्बे के वार्ड नंबर 7 स्थित मीणा वाली ढाणी निवासी धर्मेंद्र का किसी बात को लेकर पत्नी पूजा से विवाद हो गया था। जो मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान गुस्साये धर्मेंद्र ने अंदर से कुल्हाड़ी निकाल ली और पत्नी के गले पर वार कर दिया। घटना में पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी को मारने के बाद उसने खुद भी घर में बने पानी के कुंड में छलांग लगा दी। जिसे परिजनों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुन नजदीकी लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत उसे पानी से बाहर निकाल लिया। बाद में उसके द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का पता लगा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, हत्यारे पति को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना पर रींगस थानाधिकारी हिम्मत सिंह के अलावा डीवाईएसपी सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

दहेज के लिए करता था परेशान

रींगस पुलिस ने घटना के बाद पूजा के पीहर पक्ष को भी इसकी सूचना दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आठ साल पहले मृतका और आरोपी की शादी हुई थी। मैरिज के कुछ समय बाद से ही धर्मेन्द्र उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। जिसे लेकर उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे।

इसे भी पढ़े- घरेलू हिंसा पर NFHS का चौंकाने वाला सर्वे-11% महिलाओं की राय-सेक्स से मना करने पर पत्नियों की पिटाई जायज

 बरेली में एक पिता की करतूत जानकर हर कोई हैरान, पत्नी को सबक सिखाने के लिए उठाया ऐसा कदम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी