डोली में विदा करने वाले पिता को 3 बेटियों ने दिया कांधा, तो पूरा गांव रो पड़ा, शव से लिपट पापा-पापा चीखती रहीं

राजस्थान के सीकर में शनिवार को हुई गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के दौरान मारे गए ताराचंद कडवासरा का अंतिम संस्कार किया गया। पिता की अर्थी को तीन बेटियों ने कांधा दिया तो पूरा गांव रो पड़ा, गांव में मातम पसरा हुआ है। इतना ही नहीं किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 6, 2022 9:44 AM IST

नागौर (राजस्थान). ताराचंद कडवासरा.... नागौर जिले के निवासी थे और पिछले शनिवार सवेरे नौ बजे तक जिंदा थे। सीकर में हुई गैंगवार की घटना में राहू ठेहट की हत्या कर दी गई थी। राजू के साथ ही वहां पर मौजूद ताराचंद कडवासरा को भी बदमाशों ने गोली मार दी थी। वे निर्दोष थे और बस वहां पर अपनी बेटी की फीस जमा कराने आए थे। तीनों बेटियों कोनिका, मोनिका और बीना ने अपने पिता को कंधा दिया।

वह बेटे का करियर बनाने आए थे और हो गई मौत
 सोमवार दोपहर तारांचद का शव सीकर से पोस्टमार्टम होने के बाद उनके गांव पहुंचाया गया था। शाम तक शव वहां पहुंचा और उसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। ताराचंद अपने चचेरे भाई रामचंद्र के साथ कोनिका की फीस जमा कराने के लिए सीकर आए थे इस दौरान बदमाशों ने उनको गोली मार दी थी। 

इंसनियत के तौर पर लोगों ने बेटियों के खातों में जमा किए 25 लाख 
तारांचद की मौत के बाद परिजनों और जन प्रतिनिधियों ने दो से तीन दिनों तक धरना दिया तब जाकर प्रशासन ने मांगों को माना। कोनिका को सरकारी सीट पर एमबीबीए कराने के लिए सरकार ने हांमी भरी है। वहीं अन्य दोनो बेटियों को भी पढ़ाई मंे मदद करने के लिए समाज आगे आया है। समाज और जन प्रतिनिधियों ने अब तक बेटियों के खातों में करीब 25 लाख रुपए जमा करा दिए हैं। यह रकम लगातार बढ़ती जा रही है।

बेटियों की पढ़ाई को बेच दिए थे खेत, गोलीकांड ने ले ली जान
ताराचंद के तीन बेटियां और एक बेटा हैं। सभी जयपुर, सीकर और नागौर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। ताराचंद ने बेटियों की पढ़ाई के लिए अपने करीब 27 बीघा खेत बेच दिए थे और दूसरे के खेत में काम कर रहे थे ताकि बेटियों को पढ़ाया लिखाया और काबिल बनाया जा सके। उनके  बच्चे भी होशियार है। कोमिता सीकर में एक नामी संस्थान में पढ़ रही है जो एमबीबीएस की तैयारी कराते हैं। लेकिन कोमिता के सामने ही उसके पिता की इस तरह से हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ेृ- गैंगस्टर राजू का सरेआम मर्डरः गैंगवार का शिकार हुआ राहगीर, बेटी के हाथों में यूं निकल गई एक पिता की जान

 

Share this article
click me!