पेट्रोल-डीजल किल्लत, राजस्थान के इस जिलें में 57 पंपों पर लगा ताला, प्रदेश में 80 फीसदी निजी पंप हुए बंद

राजस्थान में पेट्रोल व डीजल की दिक्कत बढ़ती जा रही है, अकेले सीकर जिले में ही 180 में से 57 पेट्रोल पंप ड्राइ हो चुके है। शहरों में स्थति फिर भी ठीक है, पर गांवों में हालात  और भी खराब है..

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 15, 2022 8:50 AM IST

सीकर (sikar). राजस्थान में पेट्रोल व डीजल का संकट पेट्रोल पंप संचालकों के साथ आमजन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन रही है। पेट्रोल व डीजल की किल्लत होने पर जहां पेट्रोल पंपों को बंद करना पड़ रहा है। वहीं, जिन पंपों पर पेट्रोल- डीजल बचा है वहां लंबी कतारें दिखाई देने लगी है। जिसका सिलसिला सुबह से देर रात तक देखने को मिल रहा है। अकेले सीकर जिले की बात करें तो यहां 180 पेट्रोल पंप में से 57 पेट्रोल पंप ड्राई घोषित हो चुके हैं। जहां दो दिन से एक बूंद भी तेल सप्लाई नहीं हुआ है।

45 सरकारी और 12 प्राइवेट पंप ड्राई आउट, शनिवार तक ठीक होंगे हालात

Latest Videos

पेट्रोल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरुण फागलवा ने बताया कि जिले में करीब 180 पेट्रोल पंप है। इनमें 57 पंप ड्राई हो गए हैं। जिनमें से 45 पंप निजी कंपनियों के व 12 पंप सरकारी कंपनियों के हैं। जिनमें कहीं पेट्रोल तो कहीं डीजल की किल्लत है। उन्होंने बताया कि शहर में ज्यादा समस्या पेट्रोल व ग्रामीण इलाकों में डीजल की है। उन्होने आगे बताया कि पिछले कुछ दिनों से निजी कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बंद कर दी है। जिसके चलते उनका लोड सरकारी कंपनियों के पंप पर आ गया है। जिससे सरकारी पंपों पर खपत बढऩे से यहां भी मांग के मुताबिक तेल नहीं मिल पा रहा है। पेट्रोल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि ये परेशानी आगामी दो दिनों तक ओर रह सकती है। शनिवार तक स्थिति में सुधार हो सकता है।

पंप संचालक बोले, अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

इधर, पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि पेट्रोल डीजल की मांग बढऩे पर तेल कंपनियों के अधिकारियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है। शिवसिंहपुरा में आयुष पेट्रोल पंप के संचालक मुकेश ने बताया कि पिछले दो दिन से उनका पंप ड्राई है। पर उच्च अधिकारियों को फोन करें तो वे फोन ही नहीं उठा रहे। ऐसे में उनका सारा काम प्रभावित हो गया है।

आपको बता दे कि पेट्रोल व डीजल की परेशानी के चलते प्रदेश में 700 पेट्रोल पंप अब तक बंद हो चुके हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर पंप निजी कंपनियों के हैं।

इसे भी  पढ़े- राजस्थान के शहरों में क्या है पेट्रोलियम के हाल?, कितनी जगहों पर बचा है पेट्रोल-डीजल, कब और कितना-कितना मिलेगा

इसे भी पढ़े- आधी रात को पेट्रोल क्यों भरा रहे राजस्थान के लोग,क्या खत्म होने वाला पेट्रोल-डीजल, 7 प्वाइंट में जानिए पूरा सच

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America