
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल की मासूम के साथ बलात्कार किया गया। बच्ची मानसिक रुप से बीमार है जिस कारण से घटना के बारे में किसी को कह भी नहीं पाई। खुलासा तब हुआ जब उसके पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे दिखाने सरकारी अस्पताल पहुंचे तो जांच में उसके गर्वती होने की बात सामने आई। इस मामले में पीड़िता के पिता ने अब पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसकी 15 साल की बेटी मंद बुद्धि है। जिसके पेट में दर्द होने पर अस्पताल दिखाया गया। जहां उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। बेटी के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया है। जिसे तलाश कर सख्त कार्रवाई की जाए।
चार से पांच महीने का गर्भ, सदमे में आया परिवार
पिता ने बताया कि पेट में शिकायत के बारे में भी एकबार तो मासूम नहीं बता पाई। परेशानी बढ़ी तो उसके हाव-भाव देखते हुए ही उसके पेट में तकलीफ को देखते हुए उसे अस्पताल में दिखाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसके गर्भ में चार से पांच महीने का बच्चा होने की पुष्टि की। घटना की जानकारी के बार नाबालिग का परिवार सदमे में आ गया। डर के मारे एक दिन तक तो बात को छिपाए रखा। फिर मंगलवार को इसकी रिपोर्ट पुलिस में दी।
आरोपी को नहीं पहचानती अबोध
नाबालिग मानसिक विक्षिप्त होने की वजह से अबोध है। जिसके चलते ही ना तो वह घटना के बारे में किसी को बता पाई और ना ही वह उसके साथ बलात्कार के आरोपी को पहचानती है। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि जब उससे घटना के बारे में पूछा गया तो वह आरोपी का नाम तक नहीं बता पा रही है। आलम ये है कि पेट में दर्द होने पर भी वह इसके बारे में नहीं बता पाई। उसके हाव भाव देखते हुए ही परिजनों ने उसे अस्पताल में दिखाया। जहां उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने भी घटना को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने बलात्कार के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। जो पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि पुलिस का खौफ कम होने पर ही क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है। इधर, मामले की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- सास-बहू सो रहीं थीं, आधी रात को वो आया और करने लगा शर्मनाक कांड
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।