शॉकिंग मामला: 15 साल की मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे पैरेंट्स, रिपोर्ट देख डॉक्टर हैरान

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके में एक मासू बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। पेट दर्द की शिकायत पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे गर्भवती बताया। बच्ची मानसिक रूप से बीमार है। 

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल की मासूम के साथ बलात्कार किया गया। बच्ची मानसिक रुप से बीमार है जिस कारण से घटना के बारे में किसी को कह भी नहीं पाई। खुलासा तब हुआ जब उसके पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे दिखाने सरकारी अस्पताल पहुंचे तो जांच में उसके गर्वती होने की बात सामने आई। इस मामले में पीड़िता के पिता ने अब पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसकी 15 साल की बेटी मंद बुद्धि है। जिसके पेट में दर्द होने पर अस्पताल दिखाया गया। जहां उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। बेटी के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया है। जिसे तलाश कर सख्त कार्रवाई की जाए। 

चार से पांच महीने का गर्भ, सदमे में आया परिवार
पिता ने बताया कि पेट में शिकायत के बारे में भी एकबार तो मासूम नहीं बता पाई। परेशानी बढ़ी तो उसके हाव-भाव देखते हुए ही उसके पेट में तकलीफ को देखते हुए उसे अस्पताल में दिखाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसके गर्भ में चार से पांच महीने का बच्चा होने की पुष्टि की। घटना की जानकारी के बार नाबालिग का परिवार सदमे में आ गया। डर के मारे एक दिन तक तो बात को छिपाए रखा। फिर मंगलवार को इसकी रिपोर्ट पुलिस में दी।

Latest Videos

आरोपी को नहीं पहचानती अबोध
नाबालिग मानसिक विक्षिप्त होने की वजह से अबोध है। जिसके चलते ही ना तो वह घटना के बारे में किसी को बता पाई और ना ही वह उसके साथ बलात्कार के आरोपी को पहचानती है। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि जब उससे घटना के बारे में पूछा गया तो वह आरोपी का नाम तक नहीं बता पा रही है। आलम ये है कि पेट में दर्द होने पर भी वह इसके बारे में नहीं बता पाई। उसके हाव भाव देखते हुए ही परिजनों ने उसे अस्पताल में दिखाया। जहां उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने भी घटना को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने बलात्कार के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। जो पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि पुलिस का खौफ कम होने पर ही क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है। इधर, मामले की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  सास-बहू सो रहीं थीं, आधी रात को वो आया और करने लगा शर्मनाक कांड

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना