
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात एक तेज रफ्तार बस व कार की भीषण भिडंत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर हरसावा और बाठोद गांव के बीच हुआ। जहां टक्कर के बाद पलटी कार को बस करीब 300 फीट घसीटकर ले जाते हुए खुद भी पलट गई। हादसे में कार के साथ चालक की पिचकने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके शव को निकालने में ही भारी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, पलटी बस में सवार 11 यात्री भी घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
बीकानेर जा रही थी बस, शीशे तोड़कर बाहर निकाले यात्री
जानकारी के अनुसार बस सीकर से बीकानेर जा रही थी। जिसमें 20 से ज्यादा सवारियां थी। इसी दौरान फतेहपुर में हरसावा के आगे बस सामने से आती कार से टकरा गई। जिसमें पलटी कार को घसीटते हुए बस कुछ दूर चलकर खुद भी पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। धमाके व लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। जिन्होंने दोनों वाहनों में सवार लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर डीवाईएसपी श्रवण, राजेश विद्यार्थी लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी मौके पर पहुंचे। बाद में सभी घायलों को फतेहपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां कार चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल हरसावा बड़ा गांव निवासी रामनिवास जाट, रतननगर निवासी किरण, फतेहपुर निवासी जयप्रकाश, रामगढ़ शेखावाटी निवासी शारदा, देशराज, चूरू निवासी रेशमा, अब्दुल वसीम, बाठोद निवासी दयाचंद, फतेहपुर निवासी आशीष पारीक, मुन्नालाल और रोलसाहबसर निवासी आमीन का उपचार शुरू किया गया। जिनमें से हालत गंभीर होने पर दो को सीकर भी रेफर किया गया।
कार में फंस गया शव, नहीं हुई पहचान
घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव आगे से पिचक चुकी कार में बुरी तरफ फंस गया। बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला गया। जिसे बाद में फतेहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। कार चालक की अब तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस उसकी पहचान करने में लगी है।
रास्ते पर लगा दो किलोमीटर लम्बा जाम
हादसे में बस नेशनल हाईवे पर बीच में पलटने व लोगों की भीड़ की वजह से रास्ता जाम हो गया। इससे वाहनों की आवाजाही रुकने रास्ते पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसमें सैंकड़ों वाहन फंस गए। बाद में पुलिस ने बस को हटवाकर रास्ता खुलवाया।
यह भी पढ़े- राजस्थान के जालोर और पाली में भीषण हादसा: 7 लोगों की मौत, 4 घायल, कार में ही चिपक गए शव
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।