सीकर में दर्दनाक सड़क हादसाः कार को 300 मीटर घसीटते ले गई बस, 2 गाड़ियों के बीच पिचक गई ड्राइवर की बॉडी

सीकर में शुक्रवार की रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बीकानेर जा रही बस ने एक कार को मारी टक्कर। एक्सीडेंट इतना भयानक  था कि कार को 300 फीट घसीट कर ले जाते हुए पलटी बस, कार के साथ पिचके चालक की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर सहित 11 घायल

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 2, 2022 5:15 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 10:53 AM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात एक तेज रफ्तार बस व कार की भीषण भिडंत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर हरसावा और बाठोद गांव के बीच हुआ। जहां टक्कर के बाद पलटी कार को बस करीब 300 फीट घसीटकर ले जाते हुए खुद भी पलट गई। हादसे में कार के साथ चालक की पिचकने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके शव को निकालने में ही भारी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, पलटी बस में सवार 11 यात्री भी घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

बीकानेर जा रही थी बस, शीशे तोड़कर बाहर निकाले यात्री
जानकारी के अनुसार बस सीकर से बीकानेर जा रही थी। जिसमें 20 से ज्यादा सवारियां थी। इसी दौरान फतेहपुर में हरसावा के आगे बस  सामने से आती कार से टकरा गई। जिसमें पलटी कार को घसीटते हुए बस कुछ दूर चलकर खुद भी पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। धमाके व लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। जिन्होंने दोनों वाहनों में सवार लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर डीवाईएसपी श्रवण, राजेश विद्यार्थी लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी मौके पर पहुंचे। बाद में सभी घायलों को फतेहपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां कार चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल हरसावा बड़ा गांव निवासी रामनिवास जाट, रतननगर निवासी किरण, फतेहपुर निवासी जयप्रकाश, रामगढ़ शेखावाटी निवासी शारदा, देशराज, चूरू निवासी रेशमा, अब्दुल वसीम, बाठोद निवासी दयाचंद, फतेहपुर निवासी आशीष पारीक, मुन्नालाल और रोलसाहबसर निवासी आमीन का उपचार शुरू किया गया। जिनमें से हालत गंभीर होने पर दो को सीकर भी रेफर किया गया।

Latest Videos

कार में फंस गया शव, नहीं हुई पहचान
घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव आगे से पिचक चुकी कार में बुरी तरफ फंस गया। बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला गया। जिसे बाद में फतेहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। कार चालक की अब तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस उसकी पहचान करने में लगी है।

रास्ते पर लगा दो किलोमीटर लम्बा जाम
हादसे में बस नेशनल हाईवे पर बीच में पलटने व लोगों की भीड़ की वजह से रास्ता जाम हो गया। इससे वाहनों की आवाजाही रुकने रास्ते पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसमें सैंकड़ों  वाहन फंस गए। बाद में पुलिस ने बस को हटवाकर रास्ता खुलवाया।

यह भी पढ़े- राजस्थान के जालोर और पाली में भीषण हादसा: 7 लोगों की मौत, 4 घायल, कार में ही चिपक गए शव

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel