पायलट डेः सम्मान के लिए एंबुलेस यूनियन अध्यक्ष को बुलाया और किया ऐसा हाल कि हॉस्पिटल जाना पड़ा

पायलट डे पर सम्मान के लिए बुलाया, माला पहनाने के लिए उठाया और फिर एंबुलेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष की डंडों से पिटाई कर दी। नाराज यूनियन ने प्रदेशभर में 104 व 108 एंबुलेंस बंद करने की  दी चेतावनी।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार देर शाम को पायलट डे पर 108 एंबुलेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष व एक अन्य सदस्य को डंडों से पीट दिया गया। दोनों को एक कार्यक्रम पर सम्मान के लिए पुलिस कंट्रोल रूप के पास बुलाया गया। जहां माला पहनाने व फोटो खींचने की कहकर उन्हें खड़ा किया गया। बाद में ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। हमले में जिलाध्यक्ष महिपाल का हाथ टूटने के साथ कई जगह चोट आई। वहीं उनके साथ गया रामकरण भी घायल हो गया। आरोप है कि मारपीट जीवीके ईएमआरआई कंपनी के रवि सैनी व निरंजन शर्मा ने की। मामले में रात को दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

फोन कर बुलाया, फिर की मारपीट
मामले में यूनियन अध्यक्ष व पीड़ित महिपाल ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार को वह और ईएमटी कर्मचारी रामकरण छुट्टी पर थे। इसी बीच शाम को GVK EMRI कंपनी के रवि सैनी का फोन आया। जिसने उन्हें पायलट डे पर सम्मान करने की बात कहते हुए पुलिस कंट्रोल रूप के पास बुलाया। इस पह वह रामकरण के साथ वहां पहुंचे और एक सीट पर बैठ गए। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी दौरान रवि सैनी, निरंजन शर्मा व अन्य के साथ गाड़ी लेकर वहां पहुंचा। जिन्होंने उन्हें सम्मान के लिए माला पहनाने व फोटो खींचने की बात कहते हुए खड़ा होने की बात कही। पर हाथ में माला नहीं होने पर जब उन्होंने माला के बारे में पूछा तो उन्होंने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। डड़ा लाकर उससे भी पीटने लगे। इस दौरान वे कह रहे थे कि उसे नेतागिरी करना भुलवा देंगे। इस दौरान नजदीकी लोगों ने बीच बचाव कर दोनों घायलों को एसके अस्पताल पहुंचाया। जहां महिपाल के हाथ में फ्रेक्चर बताया गया। उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। 

Latest Videos

प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी
जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट के विरोध में अब एंबुलेंस यूनियन में भी गुस्सा है साथ ही उन्होने प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा है कि यदि आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने जल्द कानूनी कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें 104 व 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह ठप्प कर दी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina