सीकर की शर्मनाक घटना: घर में घुसकर पहले लड़की को जगह-जगह से काटा, फिर की हदें पार...माता-पिता को भी पीटा

Published : Jul 10, 2022, 02:59 PM IST
सीकर की शर्मनाक घटना: घर में घुसकर पहले लड़की को जगह-जगह से काटा, फिर की हदें पार...माता-पिता को भी पीटा

सार

राजस्थान के सीकर से एक हैरान  कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो युवकों ने 19 साल की लड़की के साथ घर में घुसकर रेप की कोशिश की। पीड़िता को दांतों से जगह-जगह काटा भी गया। इतना ही नहीं युवती के माता-पिता के साथ मारपीट भी की।


सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी थाना इलाके में 19 वर्षीय युवती से घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो आरोपियों ने युवती को दबोचकर उसके शरीर को कई जगहों से काट लिया। चीख सुनकर जब माता- पिता मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। जिसमें मां का दांत टूटने के साथ मुंह से खून की धार बह निकली। घटना को लेकर युवती के पिता ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

भाइयों के साथ अकेली खेल रही थी युवती
रामगढ़ शेखावाटी पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक घटना 9 जून की है। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह दस बजे अपनी पत्नी के साथ नजदीक ही खेत में काम कर रहा था। इस समय उसकी 19 वर्षीय बेटी छोटे भाइयों के साथ घर पर ही थी। इसी समय श्रवण कुमार व प्रमोद मौके का फायदा उठाकर घर में घुस गए। जिन्होंने उनकी बेटी को दबोच कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। दोनों आरोपियों ने उसके शरीर को जगह जगह से काटकर हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। जिसके चलते वह जोर से चीखने- चिल्लाने लगी।  रिपोर्ट में बताया कि आवाज सुनकर वे दोनों पति- पत्नी भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बेटी को उनके चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी श्रवण ने युवती की मां के मुंह पर मुक्का मार दिया। जिससे उसका दांत टूट गया। मुंह से खून भी निकलने लगा। लगातार विरोध करने पर बाद में दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। 

अपहरण व जिंदगी बर्बाद करने की दी धमकी
रिपोर्ट में पीडि़त ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसकी बेटी का अपहरण कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी है। उसने बताया कि घटना के बाद जाते हुए दोनों युवकों ने धमकी देते हुए उसकी बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर  मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट