अवैध शराब मामले में भाजपा उपाध्यक्ष दाधीच ने सीएम गहलोत को घेरा, बोले- दरिया बह रहा राजस्थान में

राजस्थान में अवैध शराब मामले में भाजपा के उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने  कांग्रेस सीएम गहलोत को घेरा। बोले-  शराब का दरिया बह रहा प्रदेश में। 480 करोड़ की बंधी सीधे सीएम तक पहुंच रही, ऐसे में इसका करोबार कैसे रुकेगा। सीकर पहुंचे थे जनआक्रोश रैली का जायजा लेने।

सीकर (sikar). खबर राजस्थान के सीकर शहर से है। जिले में आज यानि सोमवार 28 नवंबर के दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने आगामी भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं के बारे में खुलासा किया। उन्होंने अवैध शराब को लेकर राजस्थान सरकार को घेरने की कोशिश की। दाधीच ने कहा कि अवैध शराब का तो माने दरिया बह रहा है राजस्थान में। हर साल अवैध शराब के लिए 480 करोड रुपए की बंधी पुलिस थानों के जरिए सीएमओ तक पहुंचाई जा रही है  जब सीधे सीएम तक रुपए पहुंच रहे हैं तो अवैध शराब कैसे रुकेगी, आप खुद सोच सकते हैं।

बचाव के लिए भाजपा कर रही जनआक्रोश यात्रा
दाधीच ने तो यहां तक कह डाला कि राजस्थान सरकार गुप्त रोग से ग्रसित है और भाजपा इससे बचाव के लिए अपनी जान आक्रोश यात्रा शुरू करने जा रही है। मुकेश दाधीच आज सीकर में भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा के बारे में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर आ रहे हैं। 51 रथों के साथ इस जनाक्रोश यात्रा की शुरुआत करेंगे।  उसके बाद पूरे राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर जा कर यह जन आक्रोश भारतीय जनता पार्टी के बारे में सकारात्मक प्रचार और कांग्रेस पार्टी के कुशासन के बारे में जानकारी देंगे। 

Latest Videos

बीजेपी करेगी 75 हजार किमी का सफर
भाजपा उपाध्यक्ष ने बताया कि यह रथयात्रा राजस्थान में 75 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस दौरान 20 हजार से ज्यादा चौपाल 20 हजार से ज्यादा नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम होंगे। पार्टी इस रथयात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी में 2 करोड़ नए लोगों को जोड़ने का काम करेगी। 

कांग्रेस सीएम खुद के नेता को बता रहे गद्दार, बीजेपी बनाएगी सरकार
दाधीच ने कहा कि 17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार अपने 4 साल पूरे कर रही है , लेकिन कांग्रेस में वर्तमान में जो सीन चल रहा है उस हिसाब से तो यह कह पाना भी मुश्किल है कि अशोक गहलोत अपनी सरकार को बचा पाएंगे या नहीं।  अशोक गहलोत अपने ही नेताओं को गद्दार बता रहे हैं । राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई चल रही है।  सरकार कभी भी गिर सकती है अगर सरकार बच भी जाती है तो भारतीय जनता पार्टी 2023 में राजस्थान की सरकार खत्म कर देगी और अपना परचम लहरा देगी। 

दाधीच ने कहा प्रदेश में महिला अपराध चरम पर है। यहां कि बहन, बेटियां अपने घर तक में सुरक्षित नहीं है। किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने सरकार को घेरा।

यह भी पढ़े- राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले BJP ने बनाया मास्टर प्लान, शाह-नड्डा कर रहे लीड, पढ़िए रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk