BF को भाई बनकर साथ लाई दुल्हन, शादी के 3 दिन बाद ही बेटी की करतूत से शर्म से पानी-पानी हुए माता-पिता

सीकर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड को भाई बनकार घर लाई और शादी के दिन बाद वह उसके साथ भाग गई। उसने ऐसे प्लानिंग कर रखी थी कि किसी को उस पर शक तक नहीं हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2022 1:42 PM IST / Updated: Aug 03 2022, 08:08 PM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शादी के तीन दिन बाद पीहर गई नई नवेली दुल्हन अपने बॉय फ्रेंड के साथ भाग गई। दुल्हन अपने पिता के साथ पीहर गई तभी उसके बॉय फ्रेंड ने उसके पति को फोन कर उसे भूल जाने की चेतावनी दे दी थी। थानेदार से पहचान होने की धौंस दिखाते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इसके बाद जब उसके ससुर उसे लेने पहुंचे तो वह घर से गायब मिली। मामले में पीडि़त पति ने एसपी को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसमें उसने बताया कि आरोपी बॉय फ्रेंड पहले उसकी पत्नी का भाई बनकर घर आया। इसके बाद वह उसे भगाकर ले गया।

10 को शादी 13 से गायब
एसपी को बाजौर निवासी पीडि़त खेमचंद ने लिखित शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि पिछले महीने 10 जुलाई को उसकी शादी चीपलाटा गांव की रहने वाली कृष्णा से हुई थी। जिसके तीन दिन बाद 13 जुलाई को उसके पिता उसे अपने साथ घर ले गए।  उसी रात 10 बजे उसके पास श्रीराम जाट का धमकी भरा फोन आया। जिसमें उसने खेमचंद को कहा कि वह अपनी पत्नी को भूल जाए। कहा कि उसे लेने ससुराल आया तो वह उसे झूठे मुकदमे में फंसा कर थाने में बंद करवा देगा। उसने बताया कि इसके बाद 30 जुलाई को जब सिंजारे पर उसके पिता और कुछ अन्य लोग कृष्णा को लेने उसके पीहर गए तो उसके पिता सुरेश ने कृष्णा को रात से गायब बताया। जब उन्होंने पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने कृष्णा के श्रीराम के साथ जाने की बात कही।

Latest Videos

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
खेमचंद का आरोप है कि मामले में थोई थाने की पुलिस भी आरोपी पक्ष से मिली हुई है। उसने बताया कि श्रीराम जाट ने भी जब उसे फोन किया तो थोई थानाधिकारी से पहचान होने की बात कही थी। इसके बाद जब वह थाने में रिपोर्ट लिखवाने गया तो भी पुलिस ने उसका सहयोग नहीं किया। 

बहन बताकर भगा ले गया आरोपी
खेमचंद ने बताया कि कि सगाई होने के बाद एक- दो बार श्री राम उसके घर पर भी आया था। जो कृष्णा को अपनी बहन बताता था। साथ ही शादी में भी वह मौजूद था। शादी के बाद भी वही कृष्णा के पिता के साथ उसे लेने आया था। खेमचंद ने बताया कि उसके परिवार के दिए हुए करीब 22 हजार रुपए के गहने भी कृष्णा के पास है।

यह भी पढ़ें-देवर के साथ संबंध बनाती थी भाभी, इस कदर दीवानी हुई की करवा दिया पति का मर्डर-खुद बयां की डर्टी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर