राजस्थान में कोरोना को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, 24 घंटे में 3 मौत-चिकित्सा मंत्री ने बुलाई मीटिंग

Published : Aug 03, 2022, 07:10 PM ISTUpdated : Aug 03, 2022, 08:08 PM IST
राजस्थान में कोरोना को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, 24 घंटे में 3 मौत-चिकित्सा मंत्री ने बुलाई मीटिंग

सार

राजस्थान में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटें में 3 लोगों की जान जाने के बाद जागा प्रशासन। राज्य के चिकित्सा मंत्री ने अचानक बुलाई बैठक, कहा घर घर जाकर सैंपल लाने की करो तैयारी। इसके  साथ ही राखी त्यौहार को लेकर भी दिए निर्देश...

जयपुर. राजस्थान में कोरोना को लेकर अभी अभी बड़ी खबर आई है। अभी कुछ देर पहले राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान सामने आया है। उन्होनें प्रदेश के बड़े चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की है और बैठक के बाद कुछ सख्त निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों की पालना रिपोर्ट भी मांगी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कारोनो को लेकर ये निर्देश जारी किए हैं। कोरोना में पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ महीनों में एक ही दिन में तीन लोगों की मौत होने का यह पहला मामला है। इनमें से दो गंगानगर और एक कोटा के मरीज है। बताए जा रहे हैं कि तीनों ही मृतक पचास साल के उपर के थे और बीपी एवं शुगर के मरीज थे।

1000 से ज्यादा जांच हर रोज करने के निर्देश 
मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 के  मरीज ज्यादा आ रही है उनसे जिलों में कम से कम 1000 व्यक्तियों के टेस्ट हर दिन किए जाए। टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ही यह भी तय किया जाए की किन लोगों के बूस्टर डोज लगी है। मंत्री ने कहा कि जुकाम बुखार की जो भी मरीज आए  उनकी भी जांच कोविड-19 की जांच करें। खास तौर पर जो भी बच्चे हो और ज्यादा बीमार हो इस मामले में बेहद गंभीरता बरतें। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा की  ज्यादा से ज्यादा सैंपल लें। आने वाले दिनों में त्यौहार आ रहे हैं भीड़ जमा होगी, ऐसे में यह भी तय करें की ज्यादा से ज्यादा लोगों के तीनो डोज लगी हुई हैं।  

मौसमी बीमारियों को भी हल्के में ना ले
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए । मीणा ने कहा कि आशा सहयोगिनी वर्कर समेत अन्य कार्मिकों को घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए कहें । जो लोग ज्यादा दिन से बीमार है उनके ब्लड सैंपल में उनकी रिपोर्ट तैयार कराएं। गौरतलब है कि राजस्थान में जुलाई के महीने में कोरोना के केसे ज्यादा आने लगे हैं।

यह भी पढ़े- झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र का चौथा दिन...धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, सरकार पर लगाया इस्लामीकरण का आरोप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया