अपने ड्राइवर के रिटायरमेंट में CMHO ने दी अनोखी विदाई, मंच से जो कहा- उसे सुन इमोशनल हो गए लोग

वाहन चालक महावीर प्रसाद सैनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर कार्यालय में 1988 से 2000 और 2004 से अब तक वाहन चालक के पद कार्यरत रहे। उनके रिटायरमेंट में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। CMHO इस दौरान भावुक हो गए। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 30, 2022 4:01 AM IST / Updated: Jul 30 2022, 09:40 AM IST

सीकर. चिकित्सा विभाग में कार्यरत वाहन चालक महावीर प्रसाद सैनी को सेवानिवृति पर शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में भावभीनी व समारोहपूर्वक विदाई दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महावीर प्रसाद सैनी व उनकी पत्नी को बैठाकर स्वयं गाड़ी चलाकर उनको विदाई दी।

1988 से सेवा दे रहे हैं महावीर प्रसाद सैनी
वाहन चालक महावीर प्रसाद सैनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर कार्यालय में 1988 से 2000 और 2004 से अब तक वाहन चालक के पद कार्यरत रहे और सेवानिवृत होने तक वे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के वाहन चालक रहे और हमेशा साए की तरह सीएमएचओ डॉ चौधरी के साथ रहे । इस बीच नीमकाथाना बीसीएमओ कार्यालय में भी कार्यरत रहे। अपने वाहन चालक महावीर प्रसाद सैनी के सेवानिवृत होने पर सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी भी समारोह को संबोधित करते हुए कई बार भावुक हुए। 

Latest Videos

सीएमएचओ ने कहा- गार्जियन की तरह रखा ध्यान
स्वास्थ्य भवन के सभागार में हुए विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने कहा कि महावीर जी ने एक गार्जियन व परिजन की तरह उनका साथ दिया और अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निवर्हन करते हुए मिसाल कायम की है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ सीपी ओला, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह, जिला औषधि भण्डार के प्रभारी डॉ अशोक महरिया व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की। समारोह में स्वास्थ्य भवन में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने माला, साफा पहनाकर व शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। समारोह में स्वास्थ्य भवन में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-  मासूम का लेटर पढ़ टीचर शॉक्ड, 13 साल की बेटी ने स्कूल बॉक्स में डाली थी पिता की करतूतों की चिट्ठी

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh