राजस्थान के बगावती मंत्री गुढ़ा के बोल हुए नरम : लेकिन सरकार को दे डाली यह धमकी, पढ़िए पूरा मामला

Published : Nov 12, 2022, 06:59 PM IST
राजस्थान के बगावती मंत्री गुढ़ा के बोल हुए नरम : लेकिन सरकार को दे डाली यह धमकी, पढ़िए पूरा मामला

सार

राजस्थान के सीकर जिले के गेहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बगावती तेवर भारत जोड़ो यात्रा के पास आते ही नरम पड़ गए। बोले पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है। सभी साथ में यात्रा शामिल होंगे। लेकिन सरकार को यह भी धमकी दे डाली। जानिए क्या है पूरा मामला....

सीकर (sikar). अगले महीने दिसंबर में 3 तारीख को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करने वाली है। इससे पहले राजस्थान कांग्रेस में चल रही खेमे बाजी भी दूर होती नजर आ रही है। सरकार के सबसे बगावती मंत्री और सचिन पायलट समर्थक राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी अब नरम हो चुके हैं। जिन्होंने कहा है कि राजस्थान में कोई भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट नही है। पार्टी के सभी नेता एक है। और भारत जोड़ो यात्रा में साथ चलेंगे। 

एक बयान से खुश किया, तो दूसरे से मचा दी खलबली
हालांकि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने यह बात कह कर जहां आलाकमान को तो खुश कर दिया हो लेकिन इस बयान के बाद एक दूसरे बयान ने राजस्थान की सियासत में खलबली मचा दी है। राजेंद्र गुढ़ा ने यह भी कहा है कि उन्हें राजस्थान में टिकट मंत्री और कुर्सी का कोई भी डर नहीं है। राजेंद्र गुढ़ा आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीकर गए हुए थे। जहां उन्होंने यह बयान दिया।

पिछले दिनों था यह विवादित बयान
कि बीते 5 दिनों में यह मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का तीसरा बयान है। दो दिन पहले उन्होंने जयपुर में कहा था कि यदि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो आगामी चुनाव में कांग्रेस के 10 विधायक भी नहीं बनेंगे। पार्टी के पास केवल इतने ही विधायक होंगे जो एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर चार धाम की यात्रा कर लेंगे। इसके बाद 2 दिन पहले झुंझुनू में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि वह चुनाव कांग्रेस या बीजेपी के साइन पर नहीं बल्कि खुद के बूते पर जीतते हैं।

वही सियासी जानकारों की मानें तो राजस्थान में आने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के पहले अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आलाकमान को गुड मैसेज देना चाहते हैं। ऐसे में पार्टी के स्तर और निजी स्तर पर नेताओं के बीच चल रही आपसी खींचतान को दूर करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब देखना होगा कि यह नरमा गर्मी कब तक चलती है।

यह भी पढ़े- पायलट गुट के विधायक गुढ़ा के विवादित बोल- सचिन CM नहीं बने तो, फार्च्यूनर गाड़ी में आ जाने वाले MLA ही बचेंगे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची