उधार की रकम चुकाने के बाद भी सूदखोर कर रहे थे परेशान, सोशल मीडिया में स्टेटस लिख, लगाया मौत को गले

राजस्थान में सूदखोरों से बार बार परेशान किए जाने के बाद से सीकर में एक भूतपूर्व सैनिक ने होटल के कमरे में किया सुसाइड। वाट्सएप पर स्टेटस लिखा और फंदे पर झूल गया। परिवार वालों ने किया आरोपियों को सजा दिलाने की मांग।

सीकर. जिले के रहने वाले पूर्व सैनिक ने बाड़मेर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें उसने बताया है कि छह लोगों से उसका रुपयों के लेन-देन था। पैसे चुकाने के बाद भी सभी उसे धमकियां दे रहे थे। ऐसे में सुसाइड कर रहा है। पूर्व सैनिक ने मरने के पहले सुसाइड नोट व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया था। पूर्व सैनिक पिछले 2 महीने से बाड़मेर रिफाइनरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। जिस ने शनिवार रात को सुसाइड किया। आज परिजन बाड़मेर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

लगातार मिल रही धमकियों के बाद उठाया कदम
सीकर के दांतारामगढ़ इलाके का रहने वाला किशोर सिंह शेखावत करीब कुछ साल पहले आर्मी से रिटायर हो चुका है। जो पिछले 2 महीने से बाड़मेर रिफाइनरी में काम कर रहा था। जिस ने शनिवार रात को सुसाइड किया। जिसकी सूचना रविवार को पुलिस को मिली। पुलिस को मृतक के शव के पास से शराब की बोतल और कुछ दवाइयां और एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद आज मृतक के परिजन बाड़मेर पहुंचे। मृतक के परिजनों का कहना है कि भगवत सिंह नाम का एक युवक के पूरे परिवार को पिछले करीब 2 महीने से लगातार धमकियां दे रहा था। जो यह कहता था कि सरकारी नौकरी वालों को नौकरी से निकलवा दूंगा और सब को जेल भेज दूंगा। परिजनों के मुताबिक किशोर सिंह ने 2 महीने पहले भी सुसाइड करने का प्रयास किया था। परिजनों का कहना है कि सुसाइड नोट में लिखे सभी आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

Latest Videos

सुसाइड नोट में लिखा आरोपियों का नाम
सुसाइड नोट में किशोर सिंह ने भगवत सिंह राठौड़, पाबूदान, अमरचंद, राम नारायण सिंह, श्रवण और कतार सिंह का नाम लिखा है। जिसमें मृतक किशोर सिंह ने बताया कि इन सभी से उसका लाखों रुपए के लेनदेन था। किशोर ने पूरे पैसे उन लोगों को दे दिए लेकिन इसके बाद भी वह लोग इसे धमकियां दे रहे थे। परिजनों ने बताया कि मरने से पहले यही सुसाइड नोट किशोर सिंह ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े- सूदखोर के चंगुल में फंसे किसान ने दी जान : साढ़े तीन लाख के बदले मांग रहा था 30 बीघा जमीन, घर आकर धमकाता 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live