सेना भर्ती में जाने वाले युवक पर घात लगाए बैठे आरोपी ने किया एसिड अटैक, आधा शरीर झुलसने पर जयपुर रेफर

सीकर में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार 21 जुलाई की सुबह जब पीड़ित दौड़ लगाने के लिए घर से निकला तभी किसी अंजान आरोपी ने उस पर एसिड फेंक दिया। बता दे कि पीड़ित कल सुबह सेना भर्ती में जाने वाला था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के पुजारी का बास गांव में आज सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक पर अज्ञात शख्स ने एसिड अटैक कर दिया। पीडि़त विकास शर्मा अल सुबह दौड़ लगाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान उस पर एसिड फेंक दिया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे श्रीमाधोपुर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने पर  प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच व आरोपी की तलाश शुरू कर दी  है।

घात लगाकर कर रहा था इंतजार
पीडि़त विकास ने बताया कि वह दौड़ लगाने जयरामपुरा जाता है। आज भी सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर जयरामपुरा के लिए साइकिल से रवाना हुआ था। इसी दौरान गांव की सड़क के पास ही एक अज्ञात शख्स ने पीछे से आकर उस पर एसिड फेंक दिया। उसने बताया कि जब वह घर से निकला था तो उसने उस शख्स को काले कपड़ों में देखा था। लेकिन, नजरअंदाज करते हुए वह आगे  निकल गया। पर इसी दौरान पीछा करते हुए उसने उस पर एसिड फेंक दिया।   जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

Latest Videos

पीठ, हाथ व पैर झुलसे, जयपुर रेफर
घटना में पीडि़त विकास शर्मा की पूरी पीठ, हाथ के पीछे का हिस्सा व पैर झुलस गया। जिसका चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन, हालत गंभीर जान उन्होंने उसे जयपुर रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया।

सेना भर्ती के लिए कल जाना था जैसलमेर
जानकारी के अनुसार विकास शर्मा सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसके लिए ही वह रोज सुबह दौड़ लगाने जाता था। शुक्रवार को बीएसएफ की भर्ती के लिए वह जैसलमेर भी जाने वाला था। लेकिन, इससे पहले ही उस पर तेजाब से हमला कर दिया गया। 

आरोपी पकडऩे के लिए बनी तीन टीम
इधर, पुलिस ने तेजाब से हमला करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है। सीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल का जायजा लेने साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। जिन्होंने आसपास के लोगों व मुखबिर की मदद से आरोपी को ढूंढना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े- जयपुर में पत्नी देखती रह गई और तीसरी मंजिल से कूद गया पति, जब तक वो नीचे आई खून से सन गई लाश

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह