5 दिन पहले ज्वॉइन की नई नौकरी: सड़क किनारे मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, परिजनों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

राजस्थान के सीकर जिले में शहर के एक निजी इंस्टीट्यूट में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले का मृत शरीर रोड के किनारे मिला। सदर पुलिस ने उसे S K हॉस्पिटल ले गई। साथ ही मामले की जांच कर रही है। घरवालों ने मर्डर का मामला दर्ज कराया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 6, 2022 12:31 PM IST / Updated: Jul 06 2022, 06:02 PM IST

सीकर (sikar).राजस्थान के सीकर शहर में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से शव को एस के हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को मृतक के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार 5 जुलाई को बताया ठीक हूं, बुधवार को मिली डेड बॉडी
मृतक के भाई नेमीचंद ने बताया कि सुभाष कुमार जाट (33) पिछले कुछ सालों से सीकर के ही कई प्राइवेट इंस्टिट्यूट में गार्ड की नौकरी कर रहा था। हाल ही में उसने पालवास रोड पर एक इंस्टिट्यूट में 1 जुलाई को गार्ड की नौकरी ज्वाइन की थी। मंगलवार को जब नेमीचंद की भाई से बात हुई तो उसने बताया कि वह एकदम ठीक है। बुधवार सुबह उसका शव मिला है। अज्ञात लोगों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी है। नेमीचंद ने बताया कि उसका भाई अविवाहित है। घटना के बाद पुलिस अब रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस का अंदेशा है कि रात के समय मारपीट कर युवक को सड़क किनारे फेंका गया। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सबूत कलेक्ट कर लिए हैं।

Latest Videos

घटना की जांच कर रहे  कोतवाल कन्हैयालाल का कहना है कि पालवास रोड पर सड़क किनारे एक स्कूल में गार्ड की नौकरी करने वाले फतेहपुर के बीबीपुर छोटा इलाके का रहने वाले सुभाष जाट घायल अवस्था में मिला था। जिसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सीकर में पिछले काफी समय से रह रहा था। हाल ही में उसने एक बड़े इंस्टिट्यूट में गार्ड की नौकरी में 1 जुलाई से काम करना शुरू किया था। 

आपको बता दे कि सीकर शहर एजुकेशन सिटी बन चुका है। मौजूदा समय में यहां करीब एक लाख से ज्यादा लोग प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पढ़ाई और नौकरी कर रहे हैं। जिसके चलते यहां अपराध भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। स्टूडेंट के बीच आपसी मारपीट जैसी घटनाएं यहां सामान्य हो चुकी है।
 

यह भी पढ़े- कन्हैयालाल के हत्यारों को 4 घंटे में पकड़ने वाली उदयपुर पुलिस ने कर दिया एक और धमाका, जानें पूरा मामला 

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें