5 दिन पहले ज्वॉइन की नई नौकरी: सड़क किनारे मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, परिजनों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

राजस्थान के सीकर जिले में शहर के एक निजी इंस्टीट्यूट में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले का मृत शरीर रोड के किनारे मिला। सदर पुलिस ने उसे S K हॉस्पिटल ले गई। साथ ही मामले की जांच कर रही है। घरवालों ने मर्डर का मामला दर्ज कराया है।

सीकर (sikar).राजस्थान के सीकर शहर में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से शव को एस के हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को मृतक के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार 5 जुलाई को बताया ठीक हूं, बुधवार को मिली डेड बॉडी
मृतक के भाई नेमीचंद ने बताया कि सुभाष कुमार जाट (33) पिछले कुछ सालों से सीकर के ही कई प्राइवेट इंस्टिट्यूट में गार्ड की नौकरी कर रहा था। हाल ही में उसने पालवास रोड पर एक इंस्टिट्यूट में 1 जुलाई को गार्ड की नौकरी ज्वाइन की थी। मंगलवार को जब नेमीचंद की भाई से बात हुई तो उसने बताया कि वह एकदम ठीक है। बुधवार सुबह उसका शव मिला है। अज्ञात लोगों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी है। नेमीचंद ने बताया कि उसका भाई अविवाहित है। घटना के बाद पुलिस अब रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस का अंदेशा है कि रात के समय मारपीट कर युवक को सड़क किनारे फेंका गया। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सबूत कलेक्ट कर लिए हैं।

Latest Videos

घटना की जांच कर रहे  कोतवाल कन्हैयालाल का कहना है कि पालवास रोड पर सड़क किनारे एक स्कूल में गार्ड की नौकरी करने वाले फतेहपुर के बीबीपुर छोटा इलाके का रहने वाले सुभाष जाट घायल अवस्था में मिला था। जिसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सीकर में पिछले काफी समय से रह रहा था। हाल ही में उसने एक बड़े इंस्टिट्यूट में गार्ड की नौकरी में 1 जुलाई से काम करना शुरू किया था। 

आपको बता दे कि सीकर शहर एजुकेशन सिटी बन चुका है। मौजूदा समय में यहां करीब एक लाख से ज्यादा लोग प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पढ़ाई और नौकरी कर रहे हैं। जिसके चलते यहां अपराध भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। स्टूडेंट के बीच आपसी मारपीट जैसी घटनाएं यहां सामान्य हो चुकी है।
 

यह भी पढ़े- कन्हैयालाल के हत्यारों को 4 घंटे में पकड़ने वाली उदयपुर पुलिस ने कर दिया एक और धमाका, जानें पूरा मामला 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय