
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में पड़ौसी द्वारा 15 वर्षीय छात्रा के कपड़े फाडऩे व अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ौसी युवक स्कूल जाते समय रोजाना नाबालिग का पीछा करता था। उसके सामने अश्लील इशारे कर भद्दे कमेंट भी पास करता था। जिसकी शिकायत उसके पिता व चाचा से करने पर उन्होंने घर में घुसकर नाबालिग से मारपीट की और उसके कपड़े फाड़कर गंदी हरकत का प्रयास किया। मारपीट में घायल नाबालिग कई दिनों तक अस्पताल में भी भर्ती रही। कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
कोतवाली थाने में नाबालिग की मां ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि वह झुंझुनूं की रहने वाली है। पर अपने एक बेटे व बेटी की पढ़ाई के लिए सीकर में रह रही है। उसने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को पिछले कई दिनों से पड़ौसी युवक परेशान करता है। जो उसके घर से बाहर निकलते ही उसका पीछा करता है और अश्लील इशारे और गंदे कमेंट करता है। इससे वह पूरी तरह से परेशान होकर तनाव में आ गई। जब इसकी शिकायत युवक के पिता और चाचा को की तो उन्होंने भी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया।
घर में घुस नाबालिग को बेरहमी से पीटा
शिकायत के बाद से ही तीनों व्यक्ति गुस्साए हुए थे। जिसके चलते वे तीनों 25 सितंबर की रात 11 बजे घर में भी घुस गए। जहां उन्होंने बेटी को दबोच लिया। उसके पेट में लात- घूंसो से हमला करते हुए आरोपी युवक ने बेटी के कपड़े फाड़ दिए और गंदी हरकत करने की कोशिश की। झगड़े और बेटी की चीख की आवाज सुनकर पीड़िता की मौसी और वह बाहर आई तो उन्होंने उसे छुड़ाया। इसके बाद एक पड़ोसी की मदद से बेटी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां वह कई दिनों तक भर्ती रही। रिपोर्ट में बताया कि अस्पताल में बेटी के भर्ती होने की वजह से ही वह पुलिस में रिपोर्ट नहीं दे पाई। अब रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पोक्सो में केस दर्ज, पुलिस बरत रही ढिलाई
मामले में कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया है, लेकिन मामले में कोतवाली पुलिस की ढिलाई भी सामने आई है। नाबालिग की मां का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने पर्चा बयान नहीं लिया। वहीं, रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद मेडिकल मुआयाना करने में भी आना- कानी की जा रही है। आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है।
यह भी पढ़े- सोनभद्र: मामूली सी बात पर दबंगों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस आरोपियों की कर रही
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।