सीएम गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर अब पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने दिया बयान, कहा- नो टेंशन!

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री बनने को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बयान सामने आया है। जहां सीकर पहुंचे पीसीसी चीफ ने कहा कि मैं इस मामले में नो टेंशन वाला हूं।

सीकर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान सामने आया है। सियासी दांव- पेचों के बीच पीसीसी चीफ डोटासरा मंगलवार रात को सीकर आए थे। जहां सीकर आवास पर परिजनों से कुछ देर मुलाकात करने के दौरान उनका बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने धड़ों में ब्ंाटी कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन करने के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा कि ये बात तो नामांकन करने वाला और करवाने वाला ही जाने। मैं इस मामले में 'नो टेंशन' वाला हूं। 

कांग्रेस की गुटबाजी पर कहा, जल्द सब होगा ठीक
पीसीसी चीफ डोटासरा ने इस दौरान धड़ों में बंटी कांग्रेस के मामले को भी परिवार का मामला बताते हुए कन्नी काटने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ये मामला कांग्रेस परिवार का है, जो ज्यादा बड़ा इश्यू नहीं है। कहा, इस समस्या को परिवार के लोग आपस में मिलजुलकर ही निपटा लेंगे। उन्होंने दावा किया कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है। ये भी कहा कि जल्द ही पार्टी के सभी नेता पहले की तरह सब आपस में मिले-जुले नजर आएंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। 

Latest Videos

10 मिनट रुके अपने सीकर स्थित आवास पर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने नवलगढ़ रोड स्थित आवास पर करीब 10 मिनट गुजारे। इस दौरान उन्होंने अपनी मां व अन्य परिजनों से मुलाकात की। अपने पोते को भी खिलाया। इसके बाद वे फिर रवाना हो गए। 

सरकारी उपलब्धियों को गिनाया
इस दौरान डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में सरकारी उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के लिए अच्छा काम कर रही है। जिससे हर जगह खुशहाली है। ग्रामीण ओलंपिक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं के साथ बुर्जुगों का जोश देखने लायक था। इससे खिलाडिय़ों में नई उम्मीद व जोश का संचार हुआ है। 

बचते दिखे विधायक पारीक
इससे पहले पूर्व केबिनेट मंत्री व सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक भी सीकर पहुंचे थे। जिन्होंने रामलीला का उद्घाटन किया था। पर प्रदेश की सियासत के सवालों पर वे मीडिया से बचते नजर आए।

यह भी पढ़े- अब दिल्ली दूर नहीं, राजस्थान फतेह करने के बाद अब केंद्र का नंबर, दोपहर बाद सीएम गहलोत होंगे रवाना

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल