राजस्थान में थानेदार 14 साल से कर रहा है महिला का रेप, करतूत छिपाने के लिए दिए 8 लाख रु.

Published : Nov 19, 2022, 01:10 PM ISTUpdated : Nov 19, 2022, 07:42 PM IST
राजस्थान में थानेदार 14 साल से कर रहा है महिला का रेप, करतूत छिपाने के लिए दिए 8 लाख रु.

सार

राजस्थान के दौसा से खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक विधवा महिला ने थानेदार पर 14 साल से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

दौसा. राजस्थान पुलिस के एक थानेदार की हरकत के कारण पूरे महकमे पर दाग लगा है। शुक्रवार देर रात दौसा जिले की एक विधवा महिला ने जिले के ही एक थानेदार के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज करके इसकी जांच एडिश्नल एसपी को दी है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर जांच आगे बढ़ा दी है। थानेदार को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस कह रही है। बता दें, आरोपी जिले की पुलिस लाइन में तैनात है।

वर्दी का रौब दिखाकर थानेदार कर रहा था दरिंदगी

दौसा महिला थाना पुलिस ने बताया-  आरोप लगाने वाली महिला के पति की मौत हो चुकी है। जिसपर आरोप लगा है वो पुलिसकर्मी एएसआई पद पर है। वह सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़िता ने बताया- कुछ साल पहले उससे मुलाकात हुई थी। उसके बाद बातचीत और मुलाकात होने लगी। इसी दौरान आरोपी वर्दी का रौब दिखकर लगातार शोषण करने लगा। विरोध करने पर वह मारने पीटने लगा।। पीछा छुड़ाने की कोशिश करती तो रुपयों की मांग करने लगा। 

मुंह बंद रखने के लिए महिला को दे चुका है 8 लाख रुपए

पीड़िता के मुताबिक, 14 साल के दौरान वो करीब 8 लाख रुपए मुझसे ले चुका है। उसके पास मेरी कुछ प्राइवेट फोटोज भी हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद अब आरोपी पुलिसकर्मी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़ें-कलेक्टर को गैंगस्टर ने भेजा लेटर, कहा- SP को बोलो मेरी गैंग को परेशान ना करें, अभी धंधा मंदा है...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची