सीकर में प्रहरी से बदमाश की हुई नोक-झोक, आरोपी ने गुंडें भेज परिवार पर करा दिया हमला

राजस्थान के सीकर जिलें में एक जेल प्रहरी के बेटे को गुंडों के द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। जेल में चेकिंग के दौरान झड़प होने पर कैदी ने प्रहरी को देख लेने की धमकी दी थी। मामले  में  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की जेल में झड़प होने पर एक कैदी द्वारा गुंडो को बुलाकर प्रहरी के बेटे पर हमला करवाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तलाशी लेते समय कैदी के साथ उसकी नोंक-झोंक हो गई थी। जिसके बाद से उसके पास धमकी भरे फोन आ रहे थे। बाद में उसके बेटे पर हमला भी कर दिया गया। मामले में नीमकाथाना सदर थाने में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

तलाशी लेते समय नोंक- झोंक
नीमकाथाना के गणेश्वर की ढाणी नई कोठी निवासी प्रहलादराम सैनी  पुत्र बद्रीप्रसाद सैनी ने रिपोर्ट में बताया कि वह जिला कारागृह सीकर में नियुक्त है। 13 अगस्त को उसकी बीकानेर के नोखा निवासी विचाराधीन बन्दी श्रवण कुमार पुत्र पुषाराम से उसकी तलाशी के दौरान नोंक- झोंक हो गई थी। तब उसनेे परिवार को देख लेने की धमकी दी थी। उसके बाद से ही उसके पास इधर- उधर से फोन आना शुरू हो गए। जिसमें उसके बेटे अभिषेक के बारे में जानकारी ली जा रही थी।  आरोप है कि इसके बाद मंगलवार को बेटे अभिषेक को कुछ लोगों ने उसके दोस्त के जरिये बस स्टैंड पर बुलाया। जहां उसके साथ मारपीट की गई। आवाज सुनकर वह गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचा तो वे वहां से भाग गए।  

Latest Videos

जेल में विवाद का जिक्र कर दी जान से मारने की धमकी
प्रहरी प्रहलादराम ने बताया कि बेटे अभिषेक ने उसे बताया कि बस स्टैंड पर मारपीट करने वालों में एक ने अपना नाम घसीपुरा का महेश बताया। जिसने उससे कहा कि उसका पिता जेल में उनके साथियों को परेशान करता है। ऐेसे में उसे परिवार सहित जान से मार देंगे। इसके बाद वह फोन पर बात करने लगा तो वह अभिषेक घर की तरफ आने लगा। तभी पीछे से दो सफेद रंग की कैंपर में सवार होकर आए 10-12 बदमाशों ने लाठी- डंडों व पाइप से उस पर हमला कर दिया। जिसमें उसके कई जगह चोट आई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- रांची में प्रेम प्रकाश के यहां हुई ED की कार्रवाई पर सीएम का नाम आने के बाद, देर शाम JMM का हुआ बयान जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास