किसी को उठाकर पटका तो किसी को सड़क पर रौंदा, सीकर में तीज की सवारी में सांड ने मचाया उत्पात, देखिए वीडियो

सीकर में 2 साल बाद तीज माता की शाही सवारी निकाली गई। लेकिन सवारी के दौरान एक हादसा हो गया। यहां एक सांड अचानक बीच में घुस गया। सांड के हमले के कई लोग घायल हो गए। जबकि कुछ लोगों को हल्की चोट आई। 

Pawan Tiwari | Published : Aug 1, 2022 4:49 AM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर में नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। यहां तीज की सवारी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, जब तीज की सवारी निकल रही थी इस दौरान बीच में खए सांड आ गया। सांड के हमले के कारण दो लोग घायल हो गए। जबकि गई लोगों को हल्की चोट आई हैं। बताया जा रहा है कि सांड के हमले से करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को हल्की चोट आई हैं। जिनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल है।

हालांकि कुछ देर बाद मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने सांड को आगे की तरफ से दिया। सांड वहां से चला गया। तीज की सवारी के बीच में सांड के घुसने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सवारी के बीच में सांड ने किस तरह का उत्पात मचाया है।  

Latest Videos

शहर में आवारा पशुओं का आतंक
ये कोई पहला मामला नहीं है। शहर में आवारा पशुओं के आंतक के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ईद की नमाज के दौरान सीकर शहर में नमाज के बीच एक सांड घुस आया था। लेकिन उस दौरान वहां मौजूद कुछ नमाजियों ने उसे आते देख लिया ऐसे में पहले ही रास्ता साफ करवा दिया जिसके चलते कोई अनहोनी होने से बच गई।

आवारा पशुओं के कारण हो चुकी हैं मौतें
वहीं, पिछले साल शहर के पिपराली रोड इलाके में सांड के हमले में एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी थी। आंकड़ों की मानें तो शहर में आवारा पशुओं के आतंक से पिछले 4 सालों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके नगर परिषद प्रशासन कोई स्थाई समाधान नहीं कर पाया है। शहर की सड़कों में लगातार आवारा पशुओं का अतंक बना हुआ है। कई बार ये जानवर हिंसक हो जाते हैं जिस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यहां देखें वीडियो

 

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में किसानों ने फिर शुरू किया आंदोलन: कहीं हाइवे किया जाम तो कहीं पटरियों पर बैठे, ट्रेन हुईं रद्द

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts