राजस्थान में फिर उठा धर्मांतरण का मुद्दाः सीकर सांसद सुमेधानंद ने सीएम गहलोत को लेकर कह दी ये बड़ी बात

राजस्थान के जयपुर जिले हुए धर्मांतरण कार्यक्रम के बाद गर्माए मुद्दे में सीकर जिले के सांसद सुमेधानंद ने सीएम अशोक गहलोत को घेरा। उन्होंने कहा कि- सोनिया गांधी को खुश करने के चक्कर में मुख्यमंत्री भी धर्मांतरण पर कुछ नहीं कर रहे है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 9, 2022 7:22 AM IST

सीकर (sikar). राजस्थान में बीते दिनों राजधानी जयपुर में हुए धर्मांतरण कार्यक्रम के बाद मुद्दा पूरी तरह से गरमाया हुआ है। कई मीडिया हाउस ने राजस्थान में धर्मांतरण को लेकर खबरें प्रकाशित की। जिसके बाद सीकर से सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने इस मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा है। सांसद ने कहा है कि राजस्थान में सरकार को सब कुछ पता है लेकिन वह अपने आलाकमान को खुश करने के चक्कर में इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

सीएम ने चाटूकारिता के चलते साध रखी है चुप्पी
सीकर सांसद सरस्वती ने कहा है कि भारत में धर्मांतरण का काम अंग्रेजी हुकूमत ने शुरू किया था। जो सबसे पहले बिहार और उड़ीसा जैसे इलाकों में हुआ। इसके बाद पंजाब में भी कई सिखों का ही धर्मांतरण हुआ। अब यह काम राजस्थान में हुआ। जहां राजस्थान में राजधानी जयपुर में एक कार्यक्रम में समुदाय विशेष के लोगों को लालच देकर ईसाइयत धर्म अपनाने का लालच दिया गया। ऐसे में यह साफ है कि राजस्थान में भी अंग्रेजी हुकूमत के लोगों ने धर्मांतरण का अभियान शुरू कर दिया है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन्हे इस बारे में सब कुछ पता है। वह सब बातों से अनजान है। क्योंकि ईसाइयत के खिलाफ बोलने का मतलब पार्टी की नेता सोनिया गांधी के खिलाफ बोलना है।

Latest Videos

सांसद ने कहा- चलाएंगे अभियान
सांसद ने कहा कि वह भटके हुए लोगों को वापस लाने के लिए अलग से एक अभियान चलाएंगे। संघ भी इसमें पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। दरअसल पूरे मामले की शुरुआत वाटिका सेक्टर से हुई थी।धर्मांतरण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बकायदा इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए शहर में पोस्टर भी लगवाए गए। कार्यक्रम हुआ भी और उसके बाद धर्मांतरण भी हुआ। लेकिन पुलिस पूरे मामले से बेखबर रही। अब इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि कुछ लोगों ने विरोध किया था। जिसको लेकर चर्च के फादर से पूछताछ की गई। फादर ने पूछताछ में बताया कि धर्मांतरण का कोई कार्यक्रम नहीं था। कार्यक्रम हर सप्ताह होने वाले प्रार्थना का एक हिस्सा था। ऐसे में अब देखना होगा कि इस पूरे मामले को लेकर भाजपा गहलोत सरकार को किस तरह से घेरती है।

सांसद ने कहा कि वह भटके हुए लोगों को वापस लाने के लिए अलग से एक अभियान चलाएंगे। संघ भी इसमें पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है। हालांकि कार्यक्रम तो हुआ था।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव