पुलिस के अनुसार पति ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी और उसकी पत्नी उस पर चार लाख देने का दबाव बना रही है। अगर ऐसा नहीं किया तो वीडियो वायरल करने और अन्य तरह की धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया और मामला की जांच चल रही है।
सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के फतेहपुर थाना इलाके में एक पेंटर ने रंग का काम करते समय एक महिला के साथ अवैध संबंध बनाकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए। बाद में उसके ही पति को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार लाख रुपयों की मांग करने लगा। परेशान होकर पीड़ित पति ने फतेहुपर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें पत्नी पर भी आरोपी के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। रंगदारी के इस अजीब खेल में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाहर रहता है पति
पति ने रविवार को दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह काम के सिलसिले में बाहर रहता है। हफ्ते में एक दिन ही घर आता है। आरोपी रफीक ने इसी का फायदा उठाते हुए पत्नी को जाल में फांस लिया और उसके साथ अवैध संबंध बनाकर इसका वीडियो भी बना लिया। अब वह उससे चार लाख रुपए की वसूली का दबाव बना रहा है।
घरवालों ने देखा तो खुला राज
पुलिस के अनुसार पति ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी उसके घर रोज रात को आकर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बना रहा था। इसी बीच एक रात उसके घर वालों ने उसे रात को घर में देखा तो पूरे मामले का राज खुला। आरोप है कि जब परिजनों ने पति को घटना की जानकारी दी तो पूछे जाने पर पत्नी ने पति के सामने भी आरोपी युवक का पक्ष लिया। उसने पति को दहेज सहित अन्य मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी। पति का आरोप है कि रंगदारी के मामले में भी पत्नी की आरोपी युवक के साथ पूरी मिलीभगत है। फिलहाल पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फतेहपुर निवासी अनवर पुत्र रफीक और पीड़ित पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान का शर्मनाक मामला: रेप के बाद कोर्ट में बयान देने जा रही पीड़िता से मारपीट, माता-पिता को भी पीटा
इसे भी पढ़ें-बहन को विधवा बनाने 1500 किमी दूर से पहुंचे भाई, बेहरमी से जीजा को मार डाला, फिल्म धड़क जैसी है रियल कहानी