राजस्थान कांस्टेबल पेपर लीक मामलाः पुलिस ने पकड़े दो और आरोपी, व्हाट्सएप पर की थी डील

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में दो आरोपी और पकड़े गए है। इन्होने आठ लाख रुपए में व्हाट्सएप पर भेजा था पेपर

Sanjay Chaturvedi | Published : May 25, 2022 5:07 PM IST / Updated: May 25 2022, 10:38 PM IST

सीकर. राजस्थान में 14 मई को दूसरी पारी में लीक हुए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रकरण में राजस्थान की सीकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नीमकाथाना का नया बास निवासी घासीलाल पुत्र बोदूराम व झुंझुनूं के गुढ़ागौडज़ी के बड़ की ढाणी निवासी सतवीर पुत्र घासीराम है। जिन्हें मुखबीर की सूचना पर हिरासत में लिया गया था।  पूछताछ में आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर आठ लाख रुपए में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर व्हाट्स पर भेजकर  अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी का जुर्म कबूल किया है। एएसपी रामचंद्र मूंड आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। 
 
पुलिस को मिली थी इंफोर्मर से जानकारी
उद्योग नगर थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 14 मई को दूसरी पारी में आउट हुए पेपर के मामले में पुलिस आरोपी गिरोह की तलाश में थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नीमकाथाना के नया बास निवासी घासीलाल पुत्र बोदूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में संदिग्ध भूमिका पर पुलिस ने पहले नीमकाथाना निवासी घासीलाल को सीकर से ही गिरफ्तार किया। बाद में उसकी निशानदेही पर झुंझुनूं निवासी सतवरी को पकड़ा गया। मामले में दोनों से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी ने उगले राज
पूछताछ में सामने आया कि घासीलाल ने अपने दोस्तों अंकित, अमित, सतवीर, रविंद्र और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठने की योजना बनाई थी। इस सिलसिले में 14 मई को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दूसरी पारी की परीक्षा के ठीक पहले परीक्षार्थियों को पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर रुपए कमाने के लिए उन्होंने प्रत्येक परीक्षार्थी से आठ लाख रुपए कमाने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक परीक्षा के दिन दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर उन्होंने कुल 27 पेज के एक पेपर की फोटो खींचकर उसे परीक्षार्थियों को व्हाट्स एप पर भेज दिया। 

Latest Videos

पेपर के असली होने की जांच की जायेगी 
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को आरोपियों द्वारा व्हाट्स एप पर भेजा गया पेपर मिला है। जिसकी असलीयत की जांच करवाई जाएगी। जांच के आधार पर ही तय होगा कि आरोपी अभ्यर्थियों को केवल ठग रहे थे या वास्तव में उन्होंने पेपर भी आउट किया है। 

इसे भी पढ़े- एसओजी की बड़ी कार्रवाई- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पांच अभियुक्त और गिरफ्तार

इसे भी पढ़े- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर टूटी CM अशोक गहलोत की चुप्पी, पेपर लीक की बताई ये वजह, BJP पर बड़ा आरोप

यह भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा: BJP सांसद ने दिखाए पेपर लीक होने के सारे सबूत, मुश्किल में सरकार से प्रशासन तक

Share this article
click me!

Latest Videos

Gaya Train Accident: पटरी से उतरा और खेत में चलने लगा इंजन, जमकर वायरल हुआ वीडियो
90 दिन तक उड़ान भर सकता है भारत का बनाया खास Aircraft, जानिए खास बातें
Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया
BJP की बढ़ी टेंशन, अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा #Shorts