जमीन के झगड़े में किया महिला को लहूलुहान, हालत देख डॉक्टर भी कांपे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Published : May 25, 2022, 08:11 PM IST
जमीन के झगड़े में किया महिला को लहूलुहान, हालत देख डॉक्टर भी कांपे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सार

राजस्थान में हैरान कर देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हूई जहां जमीन के लिए हुए विवाद में एक महिला ने दूसरी महिला का डंडे से सिर फोड़कर किया लहूलूहान।

जोधपुर. जमीन विवाद के लिए झगड़े होते हमने कई बार देखे है। जहां भाई भाई लड़ पड़ते है पिता पुत्र लड़ पड़ते है लेकिन महिलाएं जमीन के लिए लड़े ऐसा बहुत कम सुनने या देखने को मिलता है लेकिन राजस्थान में ऐसी ही घटना का वीडियों सामने आया जहां जमीन विवाद के लिए महिलाएं आपस में लड़ पड़ी और एक दूसरें को घायल कर दिया। दरअसल घटना प्रदेश के जिले के लूणी तहसील मे स्थित शिकारपुरा गांव में एक प्लॉट विवाद को लेकर महिलाओं में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष की महिलाएं और युवतियां आपस में भिड़ गई। इस दौरान एक वृद्ध महिला पर एक महिला ने लाठी से वार किए तो वह लहुलूहान हो गई। घटना सीसीटीवी में केद हो गई। जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह के हालात रहे होंगे। इसको लेकर लूणी थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला भी दर्ज ​करवाया गया है।

ये है मामला
पुलिस के अनुसार शिकारपुरा निवासी सुआदेवी पत्नी बालुदास वैष्णव ने रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि उसके परिवार जमीन पर कब्जे की नियत से नारायणी, सुमित्रा जमना सहित परिवार के सदस्य जमीन पर कब्जा करने आए थे। उन्हे रोकने पर मारपीट शुरू कर दी। लाठियों से वार किया जिसमें परिवार की वृद्धा को गंभीर चोट आई। इसी तरह से सुमित्रा पटेल ने भी सुआदेवी सहित पूरे परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दी है। 

फुटेज में महिला वार करती हुई दिख रही
घर के बाहर हुए विवाद के दौरान युवतियां व महिलाओं में हाथापाई हुई। इस दौरान एक महिला बडी लाठी लेकर आई और उसने विवाद कर रही महिलाओं युवतियों पर वार करने शुरू कर दिए। अचानक हमला करने से एक वृद्धा  बच नहीं पाई  और उनके सिर पर गंभीर चोटें आई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

 

"

इसे भी पढ़े-  ससुर को मृत दिखा बहू ने हड़प ली करोड़ों की प्रापर्टी, घर से बेदखल कर लिखाया छेड़छाड़ का FIR

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची