किसी और का गुनाह आया निर्दोष के सिर, लोगों के तानों से परेशान होकर किया था सुसाइड, अब भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Published : May 25, 2022, 07:03 PM ISTUpdated : May 25, 2022, 07:05 PM IST
किसी और का गुनाह आया निर्दोष के सिर, लोगों के तानों से परेशान होकर किया था सुसाइड, अब भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सार

एक ही गोत्र की प्रेमिका को भगाकर शादी करने वाले प्रेमी को जब लोगों ने पकड़ा तो, उसने दूसरे युवक को फंसाया, वीडियो वायरल हुआ तो मिलने लगे ताने, तब पीड़ित ने परेशान होकर किया सुसाइड। अब भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के कोतवाली थाना इलाके में छह दिन पहले युवक द्वारा किए गए सुसाइड के पीछे अजीब वजह सामने आई है। मृतक के भाई का आरोप है कि एक युवक ने पहले तो युवती को भगाकर लव मैरिज कर ली। बाद में पकड़ा गया तो उसका आरोप उसके भाई पर लगा दिया। जिसके चलते भाई की समाज में बदनामी हो रही थी। इससे परेशान होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली में भाई ने सुसाइड के लिए उकसाने वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देकर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

क्या था मामला

शहर के वार्ड नम्बर 18 में नेहरु पार्क के पास निवासी रोशन पुत्र पूसाराम ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया कि उसके भाई ने 18 मई को जहर खाकर सुसाइड कर लिया। उसके भाई के आत्महत्या के बाद में उसे अब पता चला है कि लोसल निवासी रवि पुत्र जयपाल सांसी इसी महीने रीना नाम की एक लड़की को दिल्ली से भगा कर डीडवाना लेकर आ गया। जहां उसने उसके साथ कोर्ट में लव मैरिज कर ली। बाद में जब समाज के लोगों ने पकड़कर दिल्ली में पंचायत की तो रवि ने उसके भाई सुनील पर शादी करवाने का आरोप लगा दिया। दिल्ली के रहने वाले प्रकाश ने इस पंचायत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। चूंकि रवि व रीना एक ही गोत्र के थे। ऐसे में समाज में सुनील को बहुत बदनाम किया गया। मृतक के भाई ने रवि व प्रकाश के अलावा जयपुर के शाहपुरा निवासी जगदीश सांसी व सामोद निवासी श्योकरण, लोसल निवासी बसंती पत्नी जयपाल के उपर भी आरोप लगाए है। इसमें से लोसल निवासी बसंती पत्नी जयपाल ने सुनील को फोन कर उसे गलत काम करवाने की बात कहते हुए खूब लज्जित किया। ये भी कहा कि उसे जहर खाकर मर जाना चाहिए। ताकि समाज को उसका मुंह नहीं देखना पड़े। भाई रोशन ने रिपोर्ट में बताया कि बार बार फोन कर आरोपियों ने पीड़ित को ऐसा करने के लिए उसे उकसा दिया। जिससे दुखी होकर उसने सुसाइड का रास्ता अपनाया। पीड़ित के भाई ने पुलिस से पांचों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

बहन को बताया राज

रोशन ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि मृतक सुनील ने सुसाइड करने से पहले ये राज बहन नगीना को बताया था। जिसमें उसने रवि व रीना की शादी का जिम्मेदार ठहराने व आरोपियों द्वारा उसे आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही थी। इसके बाद जब सुनील ने सुसाइड कर लिया तो नगीना ने ये बात उसे बताई। जिसके आधार पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

इसे भी पढ़े- प्रेमिका ने दी ऐसी धमकी जिसे बर्दाश्त नहीं कर पाया प्रेमी, दोस्त को वाइस मैसेज भेज किया ये काम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह