हिमाचल पुलिस भर्ती का राजस्थान कनेक्शन: IT कर्मचारी ने 3-3 लाख में लीक किए पेपर,वाइफ के खाते में पैसे ट्रांसफर

हिमाचल में पेपर लीक मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने SIT का गठन किया था। अब तक 72 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। हिमाचल और राजस्थान के अलावा इस मामले में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से कई गिरफ्तारियां हुई हैं।
 

सीकर : हिमाचल प्रदेश की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (HP Police Constable Exam 2022) के राजस्थान (Rajasthan) कनेक्शन में नया खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक प्रकरण में सीकर (Sikar) के शांति नगर निवासी संदीप टेलर ने सात अभ्यर्थियों को तीन-तीन लाख रुपए में पेपर बेचे थे। जो चित्तौड़गढ़़ में आयकर विभाग में कर सहायक समूह सी में नियुक्त है। आरोपी ने पेपर लीक की ज्यादातर कमाई ऑनलाइन ही ली थी। जिसे उसने अपनी शिक्षिका पत्नी रिंकू के खाते में ट्रांसफर करवाई थी। बता दें कि हिमाचल की SIT और सीकर DST ने मंगलवार को शांतिनगर के एक घर को अंदर से बंद कर छह घंटे तक गोपनीय कार्रवाई की थी। जिसमें टीम को हिमाचल कॉन्स्टेबल भर्ती के पेपर सहित पेपर लीक से जुड़े अन्य अहम दस्तावेज मिले थे। पुलिस संदीप के संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। 

शिमला में काम कर बनाए कॉन्टैक्ट
पुलिस सूत्रों के अनुसार संदीप आयकर विभाग से पहले शिमला में ही कार्यरत था। वह यहां एक टेलीकॉम डिपार्टमेंट में नौकरी करता था। इसी दौरान उसने अपने संपर्क बढ़ाए थे। माना जा रहा है कि हिमाचल की एसआईटी की कार्रवाई से पहले उसे भनक लग गई थी। ऐसे में वह चित्तोडगढ़़ से मेडिकल लीव लेकर सीकर आ गया था। जहां पत्नी को घर छोड़कर वह फरार हो गया। जांच में सामने आया है कि संदीप ने सात अभ्यर्थियों से दलालों के जरिए रुपए लिए थे। जिसमें उसके साथ अन्य आरोपी भी शामिल था। इसके बदले उसने दलालों को 50 हजार रुपए दिए थे। इस मामले में संदिग्ध संदीप की पत्नी रिंकू सरकारी टीचर है। जो सांगलिया की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ाती है। एसआईटी की टीम ने रिंकू से भी पूछताछ कर उसके बयान लिए हैं।

Latest Videos

मार्च में हुई थी परीक्षा, 72 से पूछताछ
हिमाचल प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 1334 पदों के 27 मार्च को हुई थी। जिसमें करीब 75 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद पेपर समय से पहले ही वाट्सएप पर वायरल हुआ मिला था। जिसे लीक मानते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जांच के एसआईटी टीम गठित की थी। जिसमें टीम अब तक 72 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, हिमाचल और राजस्थान के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान से जुड़े हिमाचल पुलिस भर्ती के तार, 700 KM दूर बैठ युवक ने किया पूरा खेल...रद्द करनी पड़ी थी परीक्षा

इसे भी पढ़ें-कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर टूटी CM अशोक गहलोत की चुप्पी, पेपर लीक की बताई ये वजह, BJP पर बड़ा आरोप


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News