सार
मार्च महीने में आयोजित होने वाली हिमाचल में पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा खुलासा हुआ है। इसके पेपर लीक के तार भी अब राजस्थान से जुड़ रहे हैं। पुलिस ने सीकर के एक युवक को पेपर व अन्य दस्तावेजों के साथ हिरासत में लिया है।
सीकर. हिमाचल पुलिस भर्ती में पेपर लीक के तार भी अब राजस्थान से जुड़ रहे हैं। मामले में प्रदेश के सीकर शहर के शांतिनगर स्थित एक मकान में हिमाचल की एसआईटी की टीम देर रात तक जांच में जुटी रही। जहां पुलिस सुत्रों के अनुसार टीम ने हिमाचल पुलिस भर्ती का एक पेपर व अन्य दस्तावेजों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। जिसका अभी खुलासा नहीं किया गाया है। डीएसटी टीम के साथ एसआईटी ने करीब छह घंटे तक शांतिनगर में डेरा जमाए रखा। फिलहाल मामले को पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी के रूप में भी देखा जा रहा है। हकीकत जांच के बाद ही सामने आएगी।
मार्च में रद्द हुई थी परीक्षा
हिमाचल पुलिस भर्ती की परीक्षा मार्च महीने में तय हुई थी। जिसका परीक्षा से पहले ही पेपर आउट हो गया था। जिसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इसी मामले में हिमाचल एसआईटी की टीम जांच कर रही है। जिसके तार राजस्थान से भी जुड़े मिले तो टीम ने सीकर में मंगलवार को दबिश दी।
परीक्षा का पेपर मिला, फर्म से करवाएंगे जांच
मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिमाचल एसआईटी व सीकर डीएसटी की टीम को युवक के घर हिमाचल पुलिस परीक्षा के पेपर व कुछ दस्तावेज मिले हैं। जिन्हें परीक्षा करवाने वाली फर्म को भेजकर उसकी असलीयत की जांच करवाई जाएगी।
बाहर मिला युवक, घर बंद कर की जांच
पुलिस के अनुसार जब टीम आरोपी युवक के घर पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला। ऐसे में टीम ने घर के दरवाजे बंद कर घर में तलाशी अभियान शुरू किया। मामले में घर की दो महिलाओं के भी बयान लिए। खास बात ये रही कि एसआईटी व डीएसटी की टीम की जांच इतनी गुपचुप में थी कि आसपास के लोगों तक को इसकी भनक नहीं लगी। शाम को पहुंची टीम रात तक कार्रवाई में जुटी रही।
एसपी ने कहा जांच के बाद होगा खुलासा
एसआईटी की जांच पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि मामला ठगी से जुड़ा भी हो सकता है। फिलहाल हिमाचल एसआईटी की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दस्तावेज जब्त किए हैं। पूरा खुलासा जांच के बाद होगा।