सीकर का जवान चीन बॉर्डर पर शहीद, ऑक्सीजन की कमी के चलते रुक गई हृदयगति

Published : Apr 07, 2022, 08:48 PM ISTUpdated : Apr 07, 2022, 08:49 PM IST
सीकर का जवान चीन बॉर्डर पर शहीद, ऑक्सीजन की कमी के चलते रुक गई हृदयगति

सार

राजस्थान के शेखावाटी का एक वीर सपूत देश सेवा में शहीद हो गया। शहीद की पार्थिव देह को पोस्टमार्टम के लिए सिक्किम की राजधानी गंगटोक ले जाया गया। जहां से दिल्ली के लाने के बाद शनिवार शाम तक घर लाया जाएगा।

सीकर। राजस्थान के शेखावाटी का एक वीर सपूत देश सेवा में शहीद हो गया। सीकर के थोई कस्बे के कल्याणपुरा गांव निवासी सूबेदार प्रभु सिंह भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात थे। ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी हृदयगति रुक गई। शहीद की पार्थिव देह को पोस्टमार्टम के लिए सिक्किम की राजधानी गंगटोक ले जाया गया। जहां से दिल्ली के लाने के बाद शनिवार शाम तक घर लाया जाएगा।

दिसंबर में आए थे गांव, मंगलवार को की पत्नी से बात
शहीद प्रभु सिंह के परिवार जनों ने बताया कि वह दिसंबर 2021 में गांव आए थे। दो दिन पहले ही प्रभु सिंह जाट ने अपनी पत्नी सुमन से बात की थी। परिवार में 10 अप्रैल को शादी है। ऐसे में प्रभु सिंह ने कहा कि वह कैसे भी करके शादी में शामिल होने आएंगे।

गांव में शोक का माहौल
शहीद प्रभु सिंह का एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की उम्र करीब 21 वर्ष है, जिसने अपनी बीए की पढ़ाई पूरी कर ली है। वही लड़का फिलहाल नेट की तैयारी कर रहा है। जवान की शहादत की खबर के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण शहीद प्रभु सिंह जाट के घर पहुंचे। जनप्रतिनिधि भी शहीद प्रभु सिंह जाट के घर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के उदयपुर में आग से धधक रहे जंगल: 4 दिन से लगी भयानक आग, कई हैक्टेयर जंगल जलकर राख

कल्याणपुरा के सरपंच पवन कुमार सांई ने कहा कि मेजर सूबेदार प्रभु सिंह गंगटोक के पास तैनात थे। वह ऑक्सीजन की कमी के कारण ऑन ड्यूटी शहीद हो गए। पार्थिव देह शनिवार तक गांव पहुंचेगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची