सीकर का जवान चीन बॉर्डर पर शहीद, ऑक्सीजन की कमी के चलते रुक गई हृदयगति

राजस्थान के शेखावाटी का एक वीर सपूत देश सेवा में शहीद हो गया। शहीद की पार्थिव देह को पोस्टमार्टम के लिए सिक्किम की राजधानी गंगटोक ले जाया गया। जहां से दिल्ली के लाने के बाद शनिवार शाम तक घर लाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 3:18 PM IST / Updated: Apr 07 2022, 08:49 PM IST

सीकर। राजस्थान के शेखावाटी का एक वीर सपूत देश सेवा में शहीद हो गया। सीकर के थोई कस्बे के कल्याणपुरा गांव निवासी सूबेदार प्रभु सिंह भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात थे। ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी हृदयगति रुक गई। शहीद की पार्थिव देह को पोस्टमार्टम के लिए सिक्किम की राजधानी गंगटोक ले जाया गया। जहां से दिल्ली के लाने के बाद शनिवार शाम तक घर लाया जाएगा।

दिसंबर में आए थे गांव, मंगलवार को की पत्नी से बात
शहीद प्रभु सिंह के परिवार जनों ने बताया कि वह दिसंबर 2021 में गांव आए थे। दो दिन पहले ही प्रभु सिंह जाट ने अपनी पत्नी सुमन से बात की थी। परिवार में 10 अप्रैल को शादी है। ऐसे में प्रभु सिंह ने कहा कि वह कैसे भी करके शादी में शामिल होने आएंगे।

Latest Videos

गांव में शोक का माहौल
शहीद प्रभु सिंह का एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की उम्र करीब 21 वर्ष है, जिसने अपनी बीए की पढ़ाई पूरी कर ली है। वही लड़का फिलहाल नेट की तैयारी कर रहा है। जवान की शहादत की खबर के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण शहीद प्रभु सिंह जाट के घर पहुंचे। जनप्रतिनिधि भी शहीद प्रभु सिंह जाट के घर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के उदयपुर में आग से धधक रहे जंगल: 4 दिन से लगी भयानक आग, कई हैक्टेयर जंगल जलकर राख

कल्याणपुरा के सरपंच पवन कुमार सांई ने कहा कि मेजर सूबेदार प्रभु सिंह गंगटोक के पास तैनात थे। वह ऑक्सीजन की कमी के कारण ऑन ड्यूटी शहीद हो गए। पार्थिव देह शनिवार तक गांव पहुंचेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut