सार

राजस्थान के उदयपुर में केवड़े के जंगल में पिछले चार दिन से भयानक आग लगी हुई है। गुरुवार शाम तक भी आग पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग इतनी भीषण है कि आग  की लपटें दूर दूर से दिखाई दे रही हैं।
 

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर जिले में उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित सराड़ा रेंज की केवड़े की नाल वन क्षेत्र में चार दिन पहले सोमवार को लगी आग पर अब तब काबू नहीं पाया जा सका है। दर्जनों हरे पेड़ आग की चपेट में आ चुके हैं, आग से करीब 60 हैक्टेयर से ज्यादा का जंगल जलकर राख हो गया है। वन क्षेत्र में लगी इस विकराल आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मी और ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं।  

यह भी पढ़ें-राजस्थान हाइवे पर दिल दहला देने वाला हादसा: चलती बस में ड्राइवर को आ गई नींद, फिर चीखते-चिल्लाते रह गए यात्री

आग की खबर सुनते ही लोगों में दहशत
दरअसल, उदयपुर-बांसवाड़ा मेगा हाइवे से सटे केवड़े की नाल के जंगल में सोमवार देर शाम पहाड़ियों में आग धधक उठी। सूखी पत्तियों और तेज हवा के कारण कुछ ही देर में आग ने विकारल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं। वहीं पशु-पक्षी और जानवरों की जान की भी चिंता सताने लगी है।

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में सरपंच पति पर जानलेवा हमला, दिनदहाड़े चाकू मारे, हेलमेट की वजह से बचा गला और सिर

कई गाड़ियां बुझा रहीं आग..लेकिन सफलता नहीं
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सचिन शर्मा, केवड़ा वनपाल कैलाश मेघवाल कई वन कर्मियों और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। बता दें कि आग लगने से सराड़ा रेंज में जयसमंद अभ्यारण्य क्षेत्र,ओडा,पलोदडा वन खंड,वगुरुआ समेत केवड़ा की नाल में कई हैक्टेयर जंगल खाक हो गया है।