
सीकर : वीरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) के शेखावटी क्षेत्र का मान एक बार फिर से सेना के एक जवान ने बढ़ाया है। जवान की शहादत के बाद उनकी अंतिम विदाई में पूरा गांव इकट्ठा हो गया। कई किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। डीजे पर देश भक्ति गीत गूंजते रहे और अमर रहे के नारों से आकाश गूंजता रहा। जवान 20 दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर पोस्ट पर वापस लौटा था कि उनकी शहादत हो गई। इस खबर से पूरे गांव का माहौल गमगीन है।
20 दिन पहले छुट्टी पर आया था जवान
सैनिक सुबेसिंह यादव का निधन बीमारी की वजह से हुआ था। वे असम राइफल्स में दीमापुर में तैनात थे। सुबे सिंह 20 दिन पहले ही अपने गांव से छुट्टी काट कर वापस नौकरी पर गए थे। जहां एक मई को उनकी तबीयत खराब हो गई। 6 मई को सुबेसिंह की बीमारी से मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। सैनिक सुबेसिंह यादव की पत्नी सुमन ने अंतिम संस्कार स्थल पर अपने पति को सलामी देकर अंतिम विदाई दी। वहीं, सैनिक की पुत्री रुचिका और बेटे ने भी अपने पिता को सलामी देकर मुखाग्नि दी।
मां ने माथा चूम कहा-बेटा तू अमर रहेगा
सुबेसिंह यादव की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव रामपुरा बेगा की नांगल रविवार को लाया गया। जिसमें बाद बाइकों, कारों और अन्य वाहनों पर करीब बीस किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। गार्ड ऑफ ऑनर गांव में दिया गया और उसके बाद पत्नी और बच्चों ने पुष्प चक्र अर्पित किए। कई गावों के लोग शहीद को विदा करने आए। मां ने माथा चूमा और कहा कि बेटा तू अमर रहेगा।
इसे भी पढ़ें-8 माह की बेटी और पत्नी को पहाड़ों में बिलखता छोड़...अलविदा कह गया जवान, बुजुर्ग मां बाप भी चीख रहे
इसे भी पढ़ें-दुखद: मध्य प्रदेश का वीर सपूत कश्मीर में शहीद, 4 महीने पहले हुई थी शादी, प्रेग्नेंट पत्नी इंतजार करती रह गई
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।