
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां भगवान के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद टैंकर गाड़ी को करीब 20 फीट तक अपने साथ घसीट का हुआ ले गया। श्रद्धालुओं की यह कार भी रॉन्ग साइड से ही आ रही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
हादसे में यह जानकारी आई सामने
मामले में अब तक पता चला है कि पाली जिले का रहने वाला एक परिवार बुधवार को सिरोही में सारणेश्वर मेले में भगवान के दर्शन करने के लिए आया हुआ था विराम इसके बाद वह यहां से गुजरात के बड़ौदा जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते मावल कट के पास ही यह हादसा हो गया। हालांकि मरने वालों में से अभी तक किसी की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान करने में लगी हुई है।
गाड़ी इतनी बुरी तरह पिचकी कि शवों को निकालने में 1 घंटा लग गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर करीब 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। इसी दौरान अचानक सामने से रॉन्ग साइड में श्रद्धालुओं से भरी यह कार आई। जिसे टैंकर ने बचाने की कोशिश की। लेकिन दूरी कम होने के चलते वह स्पीड कम नहीं कर पाया और गाड़ी को अपने साथ करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया। जिससे कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे लोग भी इस गाड़ी में इतनी बुरी तरीके से फंसे कि उनकी मौत होने के बाद उनके शवों को निकालने में भी पुलिस को करीब 1 घंटे का समय लग गया। वही तीन मृतकों के शव तो इतनी बुरी तरह पिचके कि उन्हें प्लास्टिक के कट्टों में बरामद कर ले जाना पड़ा।
हालांकि मामले में कहा जा रहा है कि टैंकर तेज रफ्तार में था। लेकिन गाड़ी भी हाईवे पर रॉन्ग साइड में आ रही थी। ऐसे में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल मौके से टैंकर चालक फरार है। माना जा रहा है कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के रहने वाले हो सकते हैं।
यह भी पढ़े- जिंदगी बचाने का देसी जुगाड़: घायल युवक को गोबर में गाड़ दिया, 2 घंटे बाद आ गया होश
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।