एयरफोर्स ऑफिसर ने स्टांप पेपर पर लिखा इमोशनल सुसाइड नोट, मां ने पढ़ा तो लाश के पास बैठकर घंटों रोई

राजस्थान के एयर फोर्स आफिसर का स्टांप पेपर पर लिखा हुआ सुसाइड नोट आपको रोने पर कर देगा मजबूर। नोट में किया अपनी जान जाने का सनसनीखेज खुलासा। बेटे का लिखा इमोशनल नोट पढ़ने के बाद वहीं बदहवास बैठी मां लाश को देख घंटों रोई।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 4, 2022 3:50 PM IST

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में रहने वाले एयर फोर्स के एक जांबाज अफसर ने सुसाइड कर लिया।  11 साल से एयर फोर्स में सेवा दे रहे नायक पद पर तैनात निर्मल कुमार ने सुसाइड करने के लिए ही छुट्टी ली थी और छुट्टी लेकर जम्मू से सीधा अपने घर लौटा था।  घर में मां के हाथ का खाना खाया,  मां की गोद में सोया और उसके बाद अपना कमरा बंद कर सुसाइड कर लिया।  मां रात के  खाने के लिए जगाने पहुंची तो चीखती हुई कमरे से बाहर लौटे दौड़ी।  कालंद्री थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई । पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और उसके बाद शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया ।

बकायदा स्टांप पेपर में लिखा सुसाइड नोट
ऐसा पहली बार हुआ है की स्टांप पेपर पर लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ है। निर्मल के कमरे से 50 रुपएं के स्टांप पेपर पर लिखा हुआ सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में पत्नी से विवाद का जिक्र है, साथ ही मां और भाई के लिए इमोशनल बातें लिखी हुई है। उसके अलावा अपने अफसरों के लिए लिखा है कि अफसरों को यह बताना कि सांप काटने से उसकी मौत हो गई, यह मत बताना कि निर्मल ने सुसाइड कर लिया। उन्हें धक्का लगेगा कि एक जांबाज सैन्य कर्मी ने इस तरह से अपनी जान दे दी ।

Latest Videos

पूरी प्लानिंग के साथ किया सुसाइड
कालंद्री पुलिस ने बताया कि निर्मल कुमार कालंद्री कस्बे में रहते थे । वह 11 साल से वायु सेना में थे।  फिलहाल वे जम्मू में एयरपोर्ट के नजदीक अपनी पोस्टिंग पर तैनात थे। 2019 में उनकी शादी हुई थी और उनके कोई बच्चा नहीं था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही मां एवं पत्नी में विवाद होने के कारण निर्मल पत्नी को अपने साथ जम्मू ले गए थे। इस सुसाइड को निर्मल काफी समय से प्लान कर रहे थे। उन्होंने 1 महीने पहले अपनी पत्नी को उसके पिता के घर छोड़ दिया था। 2 अक्टूबर को वह छुट्टी लेकर राजस्थान के सिरोही में अपने घर आए थे। उसके बाद 3 अक्टूबर को देर रात उन्होंने जान दे दी।  

मंगलवार की दोपहर बाद उनको सेना के नियमों के अनुसार अंतिम विदाई दी गई है। लेकिन पूरे जिले में उनके सुसाइड नोट की चर्चा है। मां और बड़े भाई का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में एयरफोर्स ऑफिसर की घर में लटकी मिली लाश, एक दिन पहले ही मां से मिलने जम्मू से आया था

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया