श्रीगंगानगर में बेकाबू हुए हालात, सेना ने संभाला मोर्चा, देखिए बारिश का खतरनाक वीडियो

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। लगातार बारिश के चलते करीब आठ साल का रिकॉर्ड टूट गया है

Pawan Tiwari | Published : Jul 15, 2022 6:47 AM IST

श्रीगंगानगर.  राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश के चलते सेना को बुलावा भेज दिया गया है। गंगानगर जिला कलेक्टर रुक्मणि सिहाग ने सेना बुलाने का प्रोसेस शुरु कर दिया है।  बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में सेना की टुकड़ी गंगानगर में मोर्चा संभाल लेगी। लगातार बारिश के चलते करीब आठ साल का रिकॉर्ड टूट गया है। बताया जा रहा है कि देर शाम से लगातार बारिश के चलते सवेरे तक 90 एमएम से भी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी हैं। बारिश का दौर अभी भी वहां जारी है। 

निचले इलाकों में पानी भरा 
गंगानगर जिले में भारी बारिश के चले श्रीकरणपुर, हिंदुमलकोट, रायसिंह नगर, अनूपगढ, समेत आसपास के कई बड़े इलाकों में पानी भर गया। सरकारी भवनों तक को पानी ने घेर लिया। सदर थाने में तो अंदर ही पानी भर गया। इसके अलावा शहर के निचले इलाकों में जमा पानी को बाहर नहीं निकाला जा सका है। बारिश के पानी को निकालने के लिए लगाए गए दस से ज्यादा मड पंप खराब हो चुके हैं। उधर, शहर में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बारिश के दौरान एक बाइक बिजली के पोल के पास खड्डे में गिर गई। बाइक  से गिरने के दौरान बाइक सवार अनिल और उसकी भाभी मनीषा करंट की चपेट मे आ गए। दोनो ने दम तोड़ दियां। डर के माने वहां तक बचाने के लिए कोई नहीं पहुंच सका। 

Latest Videos

दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है गंगानगर और आसपास के जिलों में 
उधर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गंगागनर और आसपास के जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिम से उत्तर की ओर हवाएं चल रही है। ऐसे में जोधपुर, गंगानगर ओर आसपास के जिलों भारी बारिश हो सकती है। गंगानगर में बारिश ने करीब आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश के चलते बहुत से क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर बिजली काट दी गई है।

यहां देखें वीडियो

 

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान के इन संभागों में जारी किया गया येलो अलर्ट, 5 जिलों में होगी भारी बारिश 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन