खून के प्यासे हुए खून के रिश्तेः बेटे ने आधी रात में बाप को उतारा मौत के घाट, मंजर देख दहला दिल

Published : Dec 10, 2019, 04:11 PM IST
खून के प्यासे हुए खून के रिश्तेः बेटे ने आधी रात में बाप को उतारा मौत के घाट, मंजर देख दहला दिल

सार

पिता-पुत्र का रिश्ता सबसे मजबूत माना जाता है। लेकिन राजस्थान में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने इन रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। जहां एक जवान बेटे ने अपने बाप की खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। 

राजसमंद (राजस्थान). पिता-पुत्र का रिश्ता सबसे मजबूत माना जाता है। लेकिन राजस्थान में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने इन रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। जहां एक जवान बेटे ने अपने बाप की खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा है।

जरा सा विवाद मौत तक पहुंच गया
दरअसल, यह खौफनाक वारदात राजसमंद जिले में सोमवार की आधी रात को सामने आई है। जहां पिता पेमाराम और उसके बेटे अमराराम में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। लेकिन यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटे ने धारदार हथियार से बाप पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई।

सामने नहीं आई हत्या के पीछे की वजह
जब तक परिवार के अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से रात को ही फरार हो चुका था। कमरे में चारों तरफ खून ही खून बिखरा था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी अमराराम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिवेर थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया, मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। आरोपी के मिलने के बाद ही हत्या के पीछे वजह सामने आ पाएगी। आखिर बेटे ने पिता को मारने के लिए इतना बढ़ा कदम क्यों उठाया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची