
झुंझनू. राजस्थान. अपनी दबंग शैली के चलते हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वालीं सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों राजस्थान में अपनी पहली वेब सीरिज की शूटिंग कर रही हैं। 'फालेन' टाइटल नाम से बन रही इस वेब सीरिज का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा इसमें एक पुलिस अधिकारी बनी हैं। गुरुवार को जब वे यहां शूटिंग कर रही थीं, तो लोग उन्हें देखकर चिल्लाने लगे। कुछ लोग मस्ती करते हुए उनका नाम लेकर पीछे दौड़ने लगे। हालांकि बाद में प्रोडक्शन टीम ने लोगों को रोका। सोनाक्षी सिन्हा झुंझनूं के झाझड़ और नवलड़ी में शूटिंग करते देखी गईं। वे बुलेट मोटरसाइकिल चलाकर पहुंचीं। इस सीन में वे किसी मर्डर मिस्ट्री की पड़ताल कर रही थीं। सीरिज में उनके साथ साउथ के एक्टर गुलशन देवीशीष और विजय वर्मा भी हैं। इसके अलावा टीवी धारावाहिक ‘दिया और बाती’ के वरुण खंडेलवाल भी नजर आएंगे। इसके निर्माता मनोज शर्मा हैं।
ऐसा था कुछ मंजर..
यह वेब सीरिज अमेजिन प्राइम पर देखने को मिलेगी। इसका निर्माण एक्सेल मूवीज और टाइगर बेबी फिल्म्स मिलकर कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा गुरुवार को नवलगढ़ में कोठी रोड स्थित एक घर में सीन के मुताबिक बुलेट चलाकर पहुंचीं। यहां वे मर्डर के किसी केस की पड़ताल करने आई थीं। शूट के बाद जब सोनाक्षी यहां से निकलने लगीं, तो फैन्स उनका नाम लेकर चिल्लाने लगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।