राजस्थान के इस लड़के ने अमेरिका में रहने वाले भाई के लिए की खतरनाक प्लानिंग, जब राज खुला तो पुलिस भी चौंक गई

राजस्थान में होने वाली परिक्षाओं में जिस तरह से नकल के मामले सामने उजागर हो रहे हैं, वह हैरान करने वाले हैं। अब एक बार फिर मुन्ना भाई फर्जीवाडे़ का मामला सामने आया है। जहां  आरोपी मर्चेन्ट नेवी में नियुक्त अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। जो फिलहाल अमेरिका में तैनात है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 11:57 AM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में फिर एक 'मुन्ना भाई' फर्जीवाड़े में परीक्षा देते पकड़ा गया है। खास बात ये है कि आरोपी मर्चेन्ट नेवी में नियुक्त अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। जो फिलहाल अमेरिका में तैनात है। फर्जीवाड़े से वह उसकी दो परीक्षा दे भी चुका था। लेकिन, तीसरी परीक्षा में संदेह के घेरे में आने पर पकड़ा गया। जिसने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल भी कर लिया। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला
सदर थानाधिकारी सुनीता बोयल ने बताया कि पालवास रोड स्थित गोविंदम पॉलिटेक्निक कॉलेज के केंद्राधीक्षक महावीर प्रसाद नें रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके परीक्षा केंद्र पर पॉलिटेक्निक परीक्षा तृतीय वर्ष सीई 303 पेपर कोड की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 तक आयोजित हुई। जिसमें कुल 324 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस दौरान कमरा नंबर 4 में 41 परीक्षार्थी बैठे थे। जिनकी जांच की तो रोल नंबर 514380 पर बैठा युवक संदिग्ध लगा। पूछने पर उसने अपना नाम विनोद कुमार मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी बनवासा जिला नागौर होना बताया।  जबकि वास्तविकता का मालूम करने पर परीक्षा में बैठा हुआ परीक्षार्थी विनोद कुमार नहीं होकर उसका छोटा भाई अजीत पुत्र ओमप्रकाश होना पाया गया। अजीत अपनी पहचान छुपाते हुए अपने भाई की जगह परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर परीक्षा देना पाया गया तो उसके खिलाफ अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजीत को हिरासत में ले लिया। जिसे पूछताछ में जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया।

Latest Videos

अमेरिका में नियुक्त भाई की जगह दे रहा था परीक्षा
थानाधिकारी न बताया कि पूछताछ में अजीत जिलोया ने बताया कि उसका भाई विनोद कुमार अमेरिका में मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है। परीक्षा के लिए उसके नहीं आ पाने की वजह से उसकी जगह वह गोविंदम कॉलेज में परीक्षा दे रहा था। उसने बताया कि उसने भाई की जगह दो पेपर भी  दे दिये थे। जिसमें किसी को उस पर संदेह नहीं हुआ। लेकिन, तीसरे पेपर में वह पकड़ा गया। थानाधिकारी ने बताया कि जुर्म कबूल करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल