राजस्थान में आया चोरी का अजब गजब केस: चोर चुरा ले गए 9 लाख के इंसानी बाल, पढ़िए दिलचस्प मामला

Published : Jan 18, 2023, 07:50 PM ISTUpdated : Jan 18, 2023, 08:16 PM IST
 राजस्थान में आया चोरी का अजब गजब केस: चोर चुरा ले गए 9 लाख के इंसानी बाल, पढ़िए दिलचस्प मामला

सार

आपने अभी तक पैस और कीमती गहनों के अलावा वाहनों की चोरी की वारदातों के बारे में सुना होगा। लेकिन राजस्थान के बूंदी जिले से एक अजब गजब केस सामने आया है। जहां कुछ चोर एक कबाड़ की दुकान से करीब 9 लाख रुपए के इंसानों के बाल चुरा कर ले गए।

बूंदी. राजस्थान राजस्थान से चोरी की एक अजब गजब वारदात सामने आई है । इस वारदात के बारे में कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि क्या इस तरह की वारदात भी हो सकती है । दरअसल राजस्थान के बूंदी शहर में एक कबाड़ के गोदाम में चोरी हो गई । चोरी करने वाले चोर ने कबाड़ में बने हुए एक सीक्रेट कमरे का ताला तोड़ा और उसके बाद वहां से करीब 2 क्विंटल वजन के सिर के बाल चोरी कर लिए।

काम कबाड़ का...और समान रखा था लाखों का...
सुनने में यह अटपटा जरूर लग रहा है लेकिन बूंदी के नैनवा इलाके में इस तरह की वारदात सामने आई है । नैनवा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के भगत सिंह सर्किल स्थित बड़ी पड़ाव रोड के नजदीक कबाड़ का एक गोदाम है।  गोदाम चलाने वाले कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि कबाड़ के गोदाम को दो पोर्शन में बांटा गया है।  1 हिस्से में बिल्कुल कबाड़ हो चुकी चीजें रखी जाती है तो दूसरे हिस्से में खरीदने और बेचने का सामान रखा जाता है।

9 लाख के बालों को बोरों में भर रखा था...
 कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि उसका बाल बेचने का भी काम है । उसने पिछले कुछ महीनों में बूंदी और आसपास के जिलों से करीब 2 क्विंटल बाल जमा किए थे। यह बाल जल्द ही बेचने की तैयारी की जा रही थी । इनकी कीमत करीब ₹900000 थी । इन बाल को अलग-अलग बोरों में भरकर रखा गया था और जल्द ही एक्सपोर्ट किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही बाल चोरी हो गए।  

पार्लर और सैलून से इकट्ठे किए गए थे ये बाल
पुलिस को इस बारे में कुछ सबूत भी दिए गए हैं । पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात बेहद ही चौंकाने वाली है ।क्या वास्तव में कोई व्यक्ति बाल भी चोरी कर सकता है भला । कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि यह बाल करीब 1 साल के अंतराल में जमा किए गए थे । इंसानों के यह बाल कटिंग करने के बाद पार्लर और सैलून से इकट्ठे किए गए थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची