आपने अभी तक पैस और कीमती गहनों के अलावा वाहनों की चोरी की वारदातों के बारे में सुना होगा। लेकिन राजस्थान के बूंदी जिले से एक अजब गजब केस सामने आया है। जहां कुछ चोर एक कबाड़ की दुकान से करीब 9 लाख रुपए के इंसानों के बाल चुरा कर ले गए।
बूंदी. राजस्थान राजस्थान से चोरी की एक अजब गजब वारदात सामने आई है । इस वारदात के बारे में कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि क्या इस तरह की वारदात भी हो सकती है । दरअसल राजस्थान के बूंदी शहर में एक कबाड़ के गोदाम में चोरी हो गई । चोरी करने वाले चोर ने कबाड़ में बने हुए एक सीक्रेट कमरे का ताला तोड़ा और उसके बाद वहां से करीब 2 क्विंटल वजन के सिर के बाल चोरी कर लिए।
काम कबाड़ का...और समान रखा था लाखों का...
सुनने में यह अटपटा जरूर लग रहा है लेकिन बूंदी के नैनवा इलाके में इस तरह की वारदात सामने आई है । नैनवा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के भगत सिंह सर्किल स्थित बड़ी पड़ाव रोड के नजदीक कबाड़ का एक गोदाम है। गोदाम चलाने वाले कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि कबाड़ के गोदाम को दो पोर्शन में बांटा गया है। 1 हिस्से में बिल्कुल कबाड़ हो चुकी चीजें रखी जाती है तो दूसरे हिस्से में खरीदने और बेचने का सामान रखा जाता है।
9 लाख के बालों को बोरों में भर रखा था...
कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि उसका बाल बेचने का भी काम है । उसने पिछले कुछ महीनों में बूंदी और आसपास के जिलों से करीब 2 क्विंटल बाल जमा किए थे। यह बाल जल्द ही बेचने की तैयारी की जा रही थी । इनकी कीमत करीब ₹900000 थी । इन बाल को अलग-अलग बोरों में भरकर रखा गया था और जल्द ही एक्सपोर्ट किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही बाल चोरी हो गए।
पार्लर और सैलून से इकट्ठे किए गए थे ये बाल
पुलिस को इस बारे में कुछ सबूत भी दिए गए हैं । पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात बेहद ही चौंकाने वाली है ।क्या वास्तव में कोई व्यक्ति बाल भी चोरी कर सकता है भला । कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि यह बाल करीब 1 साल के अंतराल में जमा किए गए थे । इंसानों के यह बाल कटिंग करने के बाद पार्लर और सैलून से इकट्ठे किए गए थे।