
धौलपुर। राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) में एक छात्र ने प्राइवेट स्कूल में फायरिंग की। छात्र स्कूल में आए दिन उपद्रव करता था, जिससे परेशान होकर प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निकाल दिया था। छात्र को यह बात नागवार गुजरी। वह कट्टा लेकर स्कूल में आ धमका और प्रिंसिपल पर गोली चला दी।
प्रिंसिपल ने टेबल के नीचे छिपकर जान बचाई। छात्र ने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए। गोली चलने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। क्लास में मौजूद छात्र बाहर की ओर भागे। इसी बीच प्रिंसिपल की जान खतरे में देख बाकी शिक्षक उन्हें बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान गोली चला रहा छात्र भाग निकला। घटना शनिवार सुबह की है। प्रिंसिपल ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद सदर थाना की पुलिस ने नाबालिग छात्र को पकड़ लिया। प्रिंसिपल ने छात्र के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराया है।
10वीं क्लास में पढ़ता था छात्र
छात्र सदर थाना क्षेत्र स्थित केशव विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ता था। प्रिंसिपल भगवान त्यागी ने कहा कि वह एक साल पहले तक स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। कई शिक्षकों ने उसके उपद्रव की शिकायत की थी। हमने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं सुधरा। इसके बाद टीसी काटकर उसे स्कूल से निकाल दिया गया। इसके चार दिन बाद ही वह तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया था। उस समय हमलोगों ने छात्र के परिजनों को बुलाकर समझाया था और उसे छोड़ दिया था।
फायरिंग के मामले में छात्र का भाई है फरार
थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि प्रिंसिपल की शिकायत पर छात्र को पकड़ा गया है। उसके पास से अवैध कट्टा और कारतूस जब्त किया गया है। कुछ दिन पहले नेकपुर गांव में फायरिंग के मामले में आरोपी छात्र का भाई फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।