स्कूल से निकाला तो प्रिंसिपल की जान का दुश्मन बना छात्र, चलाई तीन गोली, टेबल के नीचे छिपकर बचाई जान

राजस्थान के धौलपुर में एक छात्र ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल पर गोली चलाई। प्रिंसिपल ने टेबल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने छात्र को पकड़ लिया है। उसे एक साल पहले स्कूल से निकाल दिया गया था।

धौलपुर। राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) में एक छात्र ने प्राइवेट स्कूल में फायरिंग की। छात्र स्कूल में आए दिन उपद्रव करता था, जिससे परेशान होकर प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निकाल दिया था। छात्र को यह बात नागवार गुजरी। वह कट्टा लेकर स्कूल में आ धमका और प्रिंसिपल पर गोली चला दी। 

प्रिंसिपल ने टेबल के नीचे छिपकर जान बचाई। छात्र ने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए। गोली चलने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। क्लास में मौजूद छात्र बाहर की ओर भागे। इसी बीच प्रिंसिपल की जान खतरे में देख बाकी शिक्षक उन्हें बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान गोली चला रहा छात्र भाग निकला। घटना शनिवार सुबह की है। प्रिंसिपल ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद सदर थाना की पुलिस ने नाबालिग छात्र को पकड़ लिया। प्रिंसिपल ने छात्र के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराया है।

Latest Videos

10वीं क्लास में पढ़ता था छात्र
छात्र सदर थाना क्षेत्र स्थित केशव विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ता था। प्रिंसिपल भगवान त्यागी ने कहा कि वह एक साल पहले तक स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। कई शिक्षकों ने उसके उपद्रव की शिकायत की थी। हमने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं सुधरा। इसके बाद टीसी काटकर उसे स्कूल से निकाल दिया गया। इसके चार दिन बाद ही वह तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया था। उस समय हमलोगों ने छात्र के परिजनों को बुलाकर समझाया था और उसे छोड़ दिया था। 

फायरिंग के मामले में छात्र का भाई है फरार
थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि प्रिंसिपल की शिकायत पर छात्र को पकड़ा गया है। उसके पास से अवैध कट्टा और कारतूस जब्त किया गया है। कुछ दिन पहले नेकपुर गांव में फायरिंग के मामले में आरोपी छात्र का भाई फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में Corona से दहशत: लगाया गया कर्फ्यू, दूध और दवा की दुकानें भी बंद..तैनात पुलिस

मध्य प्रदेश में 49 बच्चों ने खाया जहरीला फल, स्कूल और प्रशासन में मचा हड़कंप..अस्पताल में भर्ती सभी बच्चे...

चंद मिनटों में खत्म हो गया हंसता-खेलता परिवार: कोई चीख भी नहीं सका, 4 साल का बेटा मौत के मुंह से बचा जिंदा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम