
चूरू (राजस्थान). कहते हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। पूत के पांव छोटी उम्र में पालने में भी दिख जाते हैं। इसी कहावत को राजस्थान के चूरू जिले के बूंटिया गांव का सात वर्षीय जतिन चरितार्थ कर रहा है। जो महज दूसरी कक्षा का छात्र है लेकिन कंप्यूटर पर उसकी अंगुलियां ऐसी दौड़ती है कि देखने वाले भी चकरा जाते हैं। आलम ये है कि जिस उम्र व कक्षा में बच्चे बारखड़ी व एबीसीडी सीखते हैं उसमें वह राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाली कंप्यूटर की आरएससीआईटी की आरकेसीएल परीक्षा में शामिल होने पहुंच गया। जिसे देख एकबारगी तो सेंटर पर मौजूद कर्मचारी भी चौंक गए।
एक मिनट में टाइप करता है 60 से 70 शब्द
कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज के साथ जतिन को कंप्यूटर पर टाइप करना भी आता है। जिसकी स्पीड भी काफी अच्छी है। वह एक मिनट में 60 से 70 शब्द टाइप कर लेता है। डीजे कोर्ट में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत जतिन के पिता राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जतिन की मां मंजू नई सड़क पर कम्प्यूटर सेंटर चलाती हैं। जहां वह छुट्टी होने पर पहुंच जाता था। यहां उसने कंप्यूटर सीखने में रुचि दिखाई तो मंजू ने उसे कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान करवाकर कंप्यूटर चलाना सिखाया। अब वह लगभग सभी सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर की जानकारी रखता है।
परीक्षा केंद्र पर चौंकाया
जतिन ने रविवार को चूरू के एक निजी संस्थान में आकेसीएल की आरएससीआईटी की परीक्षा दी। यहां वह जैसे ही परीक्षा के लिए पहुंचा तो पहले तो कर्मचारियों ने उसे किसी के साथ आया समझा। पर बाद में जब उसके द्वारा ही परीक्षा देने की बात सामने आई तो सुनकर चौंक पड़े। परीक्षा देते समय भी आसपास के अभ्यर्थियों की नजर उस पर ही बनी रही।
ग्राफिक्स में है मास्टर, प्रशासनिक सेवा में जाने का इच्छुक
लिटिल कंप्यूटर मास्टर जतिन ग्राफिक्स का मास्टर माइंड है। वह कोरल ड्रॉ में बेहतरीन ग्रॉफिक्स आसानी से तैयार कर लेता है। अब तक कई ग्रॉफिक्स वह तैयार भी कर चुका है। जो मां मंजू ने अपने कंप्यूटर सेंटर पर भी लगा रखे हैं। मां मंजू ने बताया कि जतिन को हमेशा कुछ नया सीखने की ललक रहती है। जिसके अनुसार वह उसे सिखाती भी रहती है। जतिन की बहन रौनक भी इसमें उसकी मदद करती है। बतादें कि जतिन बड़ा होकर प्रशासनिक सेवा में जाने का इच्छुक है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।