गॉड गिफ्ट: दूसरी कक्षा में पढऩे वाले बच्चे ने दी सरकारी परीक्षा, माइंड देखकर चौंक जाते हैं बड़े-बड़े ऑफिसर

राजस्थान के चरू जिले से एक होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है। जहां दूसरी में पढ़ने वाला बच्चा जतिन ने सरकारी परीक्षा दी। जिसे कंप्यूटर का मास्टर कहा जाता है। कंप्यूटर पर उसकी अंगुलियां ऐसी दौड़ती है कि देखने वाले भी चकरा जाते हैं। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 17, 2022 8:21 AM IST / Updated: Oct 17 2022, 02:08 PM IST

चूरू (राजस्थान). कहते हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। पूत के पांव छोटी उम्र में पालने में भी दिख जाते हैं। इसी कहावत को राजस्थान के चूरू जिले के बूंटिया गांव का सात वर्षीय जतिन चरितार्थ कर रहा है। जो महज दूसरी कक्षा का छात्र है लेकिन कंप्यूटर पर उसकी अंगुलियां ऐसी दौड़ती है कि देखने वाले भी चकरा जाते हैं। आलम ये है कि जिस उम्र व कक्षा में बच्चे बारखड़ी व एबीसीडी सीखते हैं उसमें वह राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाली कंप्यूटर की आरएससीआईटी की आरकेसीएल परीक्षा में शामिल होने पहुंच गया। जिसे देख एकबारगी तो  सेंटर पर मौजूद कर्मचारी भी चौंक गए। 

एक मिनट में टाइप करता है 60 से 70 शब्द
कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज के साथ जतिन को कंप्यूटर पर टाइप करना भी आता है। जिसकी स्पीड भी काफी अच्छी है। वह एक मिनट में 60 से 70 शब्द टाइप कर लेता है। डीजे कोर्ट में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत जतिन के पिता राजेन्द्र कुमार  ने बताया कि जतिन की मां मंजू नई सड़क पर कम्प्यूटर सेंटर चलाती हैं। जहां वह छुट्टी होने पर पहुंच जाता था। यहां उसने कंप्यूटर सीखने में रुचि दिखाई तो मंजू ने उसे कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान करवाकर कंप्यूटर चलाना सिखाया। अब वह लगभग सभी सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर की जानकारी रखता है। 

Latest Videos

परीक्षा केंद्र पर चौंकाया
जतिन ने रविवार को चूरू के एक निजी संस्थान में आकेसीएल की आरएससीआईटी की परीक्षा दी। यहां वह जैसे ही परीक्षा के लिए पहुंचा तो पहले तो कर्मचारियों ने उसे किसी के साथ आया समझा। पर बाद में जब उसके द्वारा ही परीक्षा देने की बात सामने आई तो सुनकर चौंक पड़े। परीक्षा देते समय भी आसपास के अभ्यर्थियों की नजर उस पर ही बनी रही। 

ग्राफिक्स में है मास्टर, प्रशासनिक सेवा में जाने का इच्छुक
लिटिल कंप्यूटर मास्टर जतिन ग्राफिक्स का मास्टर माइंड है। वह कोरल ड्रॉ में बेहतरीन ग्रॉफिक्स आसानी से तैयार कर लेता है। अब तक कई ग्रॉफिक्स वह तैयार भी कर चुका है। जो मां मंजू ने अपने कंप्यूटर सेंटर पर भी लगा रखे हैं। मां मंजू ने बताया कि जतिन को हमेशा कुछ नया सीखने की ललक रहती है। जिसके अनुसार वह उसे सिखाती भी रहती है। जतिन की बहन रौनक भी इसमें उसकी मदद करती है। बतादें कि जतिन बड़ा होकर प्रशासनिक सेवा में जाने का इच्छुक है।

यह भी पढ़ें-बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत हैं IAS अपाला मिश्रा: कर्नल की डेंटिस्ट बेटी ने ऐसे पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई