अब राजस्थान में तबाही मचाएगा तौकते तूफान: लोगों को घर से नहीं निकलने की चेतावनी, कई मकान कराए गए खाली


मौसम विभाग ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिले के ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकले को कहा गया है। वहीं प्रशासन ने इन एरिया में राहत-बचाव के लिए पहले से ही SDRF की टीमें तैनात कर दी है। साथ ही 72 घंटे को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

 

उदयपुर (राजस्थान). अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान तौकते कर्नाटक, केरल, गोवा और महाराष्ट्र टच करते हुए सोमवार रात गुजरात पहुंच गया। यहां के तटीय इलाकों में तबाही मचाने के बात अब यह तूफान राजस्थान की तरफ बढ़ गया है। जिसने राज्य सरकार और प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी है। 7 राज्यो में भयानक असर को देखते हुए समूचे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से सतर्क रहने को कहा। साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों के लोगों को घर बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी है।

 तत्काल मकान खाली करने के आदेश
जोधपुर प्रशासन ने तूफान के कारण भारी बारिश की चेतावनी शहर की जर्जर इमारतों में रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें तुरंत मकान खाली करने के आदेश दे दिए हैं। जिन्हें तत्काल मकान खाली करने को कहा गया है। वहीं जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। 

Latest Videos

SDRF की टीमें तैनात..72 घंटे का हाई अलर्ट
मौसम विभाग ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिले के ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकले को कहा गया है। वहीं प्रशासन ने इन एरिया में राहत-बचाव के लिए पहले से ही SDRF की टीमें तैनात कर दी है। साथ ही 72 घंटे को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

200 मिमी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
बताया जा रहा है कि इस चक्रवात का आज सबसे ज्यादा असर आज और कल रहेगा। इस दौरान कुछ जिलों में 200 मिमी या उससे ज्यादा बारिश होने की आशंका है। साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। प्रशासन ने बिजली गुल होने की आशंका को देखते हुए सभी अस्पतालों पर बिजली और ऑक्सीजन का बैकअप तैयार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
Exclusive Interview: एथलीट से खेल प्रशासक तक क्या है Sebastian Coe का अनुभव, भारत से भी खास रिश्ता
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड