उदयपुर में तनावः नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट डालने वाले का काटा सिर, अशोक गहलोत बोले- कड़ी सजा दिलाएंगे

उदयपुर में टेलर का काम करने वाले युवक कन्हैयालाल गोर्वधन की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई। युवक ने कुछ दिनों पहले नूपुर के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की थी।

 उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर में मंगलवार दोपहर सनसनीखेज हत्याकांड के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कर लोगों से शांति की अपील की है। शहर और प्रदेश में माहौल खराब होने की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस के मुखिया समेत पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है- माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा- मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें।

Latest Videos

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरे ट्वीट में कहा- उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड की भर्त्सना करता हूं। इस हत्याकांड में पुलिस तह तक जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही लिखा- वे दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हैं। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार करीब 2 महीने के बाद 3 दिन के प्रवास पर जोधपुर पहुंचे हैं। जोधपुर पहुंचते ही उन्हें उदयपुर की घटना की जानकारी मिली तो वे दंग रह गए। उन्होंने पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और माहौल खराब होने से रोका जाए।

दुकान में घुसकर टेलर की कर दी गई हत्या
बता दें कि उदयपुर में टेलर का काम करने वाले युवक कन्हैयालाल गोर्वधन की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई। युवक ने कुछ दिनों पहले नूपुर के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की थी। पोस्ट करने के बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिल रही थी। युवक ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
 

क्या है उदयपुर का मामला

28 जून, दिन मंगलवार। दोपहर में बाइक सवार 2 लोग शहर के धानमंडी इलाके में मौजूद सुप्रीम टेलर्स की दुकान में घुसे। दोनों ने दुकानदार कन्हैयालाल (40) से कहा- हमें कपड़े सिलवाने हैं। कन्हैया ने नाप लेना स्टार्ट कर दिया। तभी अचानक पीछे खड़े हत्यारे ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। दोनों ने तलवार से कई वार कन्हैया के ऊपर किया। ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। बता दें, कुछ दिन पहले उसने नुपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था। जिसके बाद समुदाय विशेष से उसको लगातार धमकियां मिल रही थी। उसने 6 दिन से दुकान भी नहीं खोली थी। इतना ही नहीं, उसने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वो गोवर्धन विलास इलाके का रहने वाला था। हालांकि, पुलिस ने कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे रियास और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें-उदयपुर में तनावः हत्यारों ने कपड़े की नाप ले रहे शख्स का काटा गला, नुपुर शर्मा के सपोर्ट में डाला था पोस्ट

यह भी पढ़ें-उदयपुर में युवक की मौत पर बवाल : घटना के विरोध में बाजार बंद, उदयपुर में 6 IPS समेत 3000 पुलिस जवानों की टीम

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts