राजस्थान में भू माफियाओं का आतंक, कैबिनेट मंत्री के प्लॉट पर ही कर लिया कब्जा

Published : Dec 16, 2022, 12:20 PM ISTUpdated : Dec 16, 2022, 12:23 PM IST
राजस्थान में भू माफियाओं का आतंक, कैबिनेट मंत्री के प्लॉट पर ही कर लिया कब्जा

सार

राजस्थान में भू माफियाओं का इकबाल बुलंद हो चुका है। इन्हीं भूमाफियाओं के चलते तेजी से अपराध भी बढ़ रहा है।

जयपुर( Rajasthan). राजस्थान में भू माफियाओं का इकबाल बुलंद हो चुका है। इन्हीं भूमाफियाओं के चलते तेजी से अपराध भी बढ़ रहा है। सूबे में हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि यहां अब मंत्रियों की जमीनें भी नहीं बच रही है। भू माफियाओं ने मंत्री के प्लॉट पर भी कब्जा कर लिया है।

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में राजस्थान सरकार के मंत्री उदयलाल आंजना ने खुद यह बात कबूली है कि उनकी जमीन ही भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। ऐसे में साफ जाहिर है कि लोगों की मदद का दम्भ भरने वाले मंत्रियों की ही जब यह हालत है तो आखिरकार प्रदेश की जनता भला क्या अपेक्षा कर सकती है।

जमीन खाली करवाने के लिए मंत्री को बुलवाना पड़ा पुलिस
मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि टोंक रोड जयपुर में उनका एक प्लॉट था। जिस पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया था। जिसे खाली करवाने के लिए उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा। दरअसल यह बात मंत्री उदयलाल आंजना ने राजस्थान में भू माफियाओं द्वारा जमीनों पर किए जा रहे अवैध कब्जे के एक मामले में कही थी। मंत्री ने कहा कि मैं औरों की क्या कहूं मेरे प्लॉट पर ही कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिसे दोबारा हासिल करने के लिए मुझे पुलिस में रिपोर्ट करवा कर उनकी मदद लेनी पड़ी। जिससे मुझे जमीन दोबारा मिल पाई। मंत्री ने कहा कि यह स्थिति तो जब हुई जब उनके पास जमीन का पट्टा भी मौजूद था।

गैंगस्टरों का बिजनेस है जमीनों पर अवैध कब्जा
पुलिस सूत्रों की माने तो राजस्थान में जमीनों पर अवैध कब्जा करना यहां के गैंगस्टरों का के बिजनेस बन चुका है। जो अपने गैंग में कई यूथ को लेकर उनसे जमीनों पर कब्जे करवाने जैसे काम करते हैं। ऐसे में गरीबों की जमीन उनके हाथ से चली जाती है। जब किसी बात का विरोध जाता होता है तो ऐसे गैंगस्टर कौड़ी के भाव ही उन जमीनों को बेच देते हैं। फिर राजस्थान में गरीब आदमी केवल कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाता रहता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची