राजस्थान में कोहरा बना काल: सामने चल रहीं गाड़ियां भी नहीं दिख रहीं, मौत तक हो गई...देखिए उस मंजर का वीडियो

राजस्थान के अधिकतर जिलों में सर्दी पूरे शबाब पर है, कई जगह तो कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई। वहीं सर्दी के साथ ही बढ़ रहा कोहरा  कहर ढा रहा है। फतेहपुर में तो इतना घना कोहरा छाया हुआ था कि हाइवे पर पर चल रही छह गाड़ियां आपस में टकरा गई।

जयपुर. राजस्थान में सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने है। यहां आज सुबह घने कोहरे के चलते सड़क पर चल रही छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि इस हादसे में एक बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में 5 लोग घायल भी हो गए वहीं घटना के बाद वहां करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद हटाया गया है। 

Sएक के बाद एक टकरा गईं 6 गाड़ियां
दरअसल आज सुबह 7:30 बजे के करीब फतेहपुर में सरकारी कॉलेज के पास एक ट्रक होटल पर खड़ा था। ट्रक का ड्राइवर अपने ट्रक को होटल से सड़क की तरफ ला रहा था। इसी दौरान चूरू से जयपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस उससे ट्रक से जा टकराई। रोडवेज के पीछे पांच अन्य गाड़ियां जिनमें एक रोडवेज, 2 पिकअप और रोडवेज और एक एर्टिगा कर भी पीछे टकरा गई। इस हादसे में बस का आगे का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस कंडक्टर सांवरमल की मौत हो गई। वही बस ड्राइवर के शव को बाहर निकालने में भी करीब 2 घंटे का समय लगा।

Latest Videos

कोहरा ऐसा कि 100 मीटर दूर भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा था
आज सुबह फतेहपुर में कोहरे के चलते इस हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ शेखावाटी सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया। वही आज सुबह हुए इस हादसे के बाद लोग भी आश्चर्य में है क्योंकि फतेहपुर में आज सुबह कुछ इलाकों में तो कोहरा बिल्कुल भी नहीं था वहीं जहां यह हादसा हुआ है वहां विजिबिलिटी बहुत ही कम थी। 100 मीटर दूर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आपको बता दें कि फतेहपुर में पिछले 2 दिनों से तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। आज भी यहां तापमान -1.7 डिग्री दर्ज किया गया था।

देखिए कोहरे के सितम का वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts