उदयपुर में गाय के मांस से बनी टॉफियां बिक रही, पैकेट पर लिखा-'मेड इन पाकिस्तान', पढ़िए चौंकाने वाली खबर

राजस्थान के उदयपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां के बाजार में 'मेड इन पाकिस्तान' वाली टॉफी बिक रही हैं।  इनके पैकेट पर बीफ जिलेटिन भी लिखा हुआ है। इसके अलावा पैकिंग पर नॉनवेज वाला रेड साइन भी बना हुआ है। यह टॉफियां गाय के मांस से बनी हुई थी।  सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत इसको जब्त कर लिया है।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर में तालिबानी तरीके से हुए टेलर कन्हैयालाल की मौत को अभी 1 साल का समय पूरा नहीं हुआ इससे पहले ही राजस्थान में एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी नापाक हरकतें देखने को मिली है। जिस शहर में टेलर कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से मौत हुई। वही उसी शहर में पाकिस्तान की बनी टॉफियां बेची जा रही थी। इतना ही नहीं यह टॉफियां गाय के मांस से बनी हुई थी। जब चिकित्सा विभाग को इसकी सूचना लगी तो तुरंत इसको जप्त किया गया है। अब लगातार चिकित्सा विभाग उदयपुर शहर में दुकानों पर निरीक्षण जांच करेगा कि कहीं और भी ऐसी टॉफियां सप्लाई तो नहीं की जा रही है।

मेड इन पाकिस्तान' के मिले पैकेट...नॉनवेज वाला रेड साइन भी पैकिंग पर
दरअसल चिकित्सा विभाग की टीम ने उदयपुर के देहलीगेट पर एक बर्थडे का सामान मिलने वाली दुकान पर कार्रवाई की। यहां से पुलिस को इसी टॉफी के कुल 24 पैकेट मिले। 23 पैकेट तो बंद थे। लेकिन एक पैकेट बंद था। ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम ने इन्हें जप्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उदयपुर में कई छोटी दुकानों पर यही से टॉफिया सप्लाई हो रही थी। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने जब इसकी जांच की तो टॉफियों के पैकेट पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक यह टॉफियां पाकिस्तान के बलूचिस्तान शहर में बन रही थी। इन टॉफियों पर नॉनवेज आइटम पर लगाए जाने वाला रेड मार्क भी था।

Latest Videos

टॉफी के पैकेट पर बीफ जिलेटिन भी लिखा...
अधिकारियों के मुताबिक इन टॉफी के पैकेट पर बीफ जिलेटिन भी इसमें शामिल होना लिखा हुआ है। बीफ जिलेटिन का मतलब होता है कि प्रोडक्ट गाय के मांस या चर्बी से बना हुआ है। फिलहाल इसे जांच के लिए लैब में भिजवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि गाय का मास या चर्बी इसमें शामिल है नहीं। फिलहाल आज से करीब एक दर्जन टीमें उदयपुर में इस टॉफी के बारे में जांच शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें-जयपुर से शर्मनाक खबर: सुधार गृह से भागे 6 खूंखार बाल अपराधी...इतने खतरनाक कि रेप-हत्या सब कुर चुके
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts