
टोंक (tonk).राजस्थान के टोंक जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती के साथ युवक को लिव इन में रहना पड़ा कि लड़की के परिवार वालों ने युवक की पहले तो नाक काटी फिर इसके बाद उसे जूता पहनाकर गांव में उसका जुलूस भी निकाला। इस काम से भी तसल्ली नही मिली तो युवती के परिवार ने युवक को पेशाब पिलाया। और फिर उसे गर्म चिमटे से भी दाग दिया। पूरे घटनाक्रम में युवक के साथ उसकी बहन भी मौजूद थी। जिसके साथ भी युवती के परिवार वालों ने मारपीट की। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बेरहमी से पीटा, खाली स्टांप पर करवाए साइन
मालपुरा निवासी कालू ने बताया कि गांव की ही रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों सहमति से लिव इन में रहने का सोचकर अजमेर में एक पोल्ट्री फार्म में रहने लगे। इसके बाद दोनों वहां 10 दिन रुके फिर अपने गांव आ गए। गांव वालों ने अगले दिन पीड़ित युवक कालू और उसकी बहन को गांव के एक चौराहे के पास से गुजरते देख लिया। जहां युवती के परिवार वालों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर पेशाब पिलाया। और फिर उसे चिमटे से भी दागा। इसके बाद उन्होंने युवक से एक खाली स्टांप पर साइन भी करवाए जिस पर लिखा हुआ था कि यदि वह युवती के परिवार पर केस करेगा तो उसे लाखों रुपए देने होंगे।
वीडियो वायरल होने के बाद, दर्ज हुआ केस
जब घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस भी हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने करीब 10 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं घटना के वीडियो भी युवती के परिवार वालों ने ही बनाए थे। फिलहाल मामले में युवती के बयानों के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वही फिलहाल पुलिस ने युवक को अपनी सुरक्षा में रखा हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।