लिव इन रहने की युवक को मिली खौफनाक सजा, परिवार ने पीटते हुए बनाया शूर्पणखा, जूतों की माला पहना निकाला जूलूस

राजस्थान के टोंक जिले  से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक ने बिना शादी घर बसाया जिसका पता चलते ही युवती के परिवार वालों ने लड़के का नाक काटे, गर्म चिमटा भी दागा, पेशाब पिलाया। इससे  भी मन नहीं भरा तो जूतों की माला पहना जुलूस निकाला।

टोंक (tonk).राजस्थान के टोंक जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती के साथ युवक को लिव इन में रहना पड़ा कि लड़की के परिवार वालों ने युवक की पहले तो नाक काटी फिर इसके बाद उसे जूता पहनाकर गांव में उसका जुलूस भी निकाला। इस काम से भी तसल्ली नही मिली तो युवती के परिवार ने युवक को पेशाब पिलाया। और फिर उसे गर्म चिमटे से भी दाग दिया। पूरे घटनाक्रम में युवक के साथ उसकी बहन भी मौजूद थी। जिसके साथ भी युवती के परिवार वालों ने मारपीट की। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बेरहमी से पीटा, खाली  स्टांप पर करवाए साइन
मालपुरा निवासी कालू ने बताया कि गांव की ही रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों सहमति से लिव इन में रहने का सोचकर अजमेर में एक पोल्ट्री फार्म में रहने लगे। इसके बाद दोनों वहां 10 दिन रुके फिर अपने गांव आ गए। गांव वालों ने अगले दिन पीड़ित युवक कालू और उसकी बहन को गांव के एक चौराहे के पास से गुजरते देख लिया। जहां युवती के परिवार वालों ने उसके साथ बेरहमी  से मारपीट कर पेशाब पिलाया। और फिर उसे चिमटे से भी दागा। इसके बाद उन्होंने युवक से एक खाली स्टांप पर साइन भी करवाए जिस पर लिखा हुआ था कि यदि वह युवती के परिवार पर केस करेगा तो उसे लाखों रुपए देने होंगे।

Latest Videos

वीडियो वायरल होने के बाद, दर्ज हुआ केस
जब घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस भी हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने करीब 10 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं घटना के वीडियो भी युवती के परिवार वालों ने ही बनाए थे। फिलहाल मामले में युवती के बयानों के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वही फिलहाल पुलिस ने युवक को अपनी सुरक्षा में रखा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?