
टोंक. राजस्थान में एक बवाल खत्म होता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है । जालौर में सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर है । इस दौरान अब राजस्थान के टोंक शहर में गाय को काटने की खबर सामने आई है। जन्माष्टमी की शाम कुछ लोगों ने निवाई क्षेत्र में गाय काट दी । देर रात तक इसकी सूचना लोगों को मिली तो हंगामा शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर तो सूचनाएं यहां तक पहुंच गई की मस्जिद में गोवंश के अवशेष मिले हैं। बाद में कलेक्टर और एसपी ने मौका मुआयना किया और उसके बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया। इस पूरी घटना के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। उन्होंने मुख्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है । पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफ आई आर दर्ज की है । आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी जिस गांव में रहते हैं उस गांव में बहुत से लोग अपने घर बंद कर रात को ही वहां से पलायन कर गए हैं।
यह है पूरा मामला
दरअसल टोंक के निवाई क्षेत्र में स्थित दतवास थाना इलाके के ललवाड़ी गांव में यह मामला सामने आया। शुक्रवार शाम किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग प्लास्टिक के कट्टों में गौ माता के अवशेष लेकर जा रहे हैं । उन से खून बह रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला बाद में फिर से सर्च शुरू की तो ललवाड़ी ग्राम पंचायत के नजदीक प्लास्टिक के बोरों में तलवारे, हथियार ,बंदूके और गोवंश के अवशेष मिले । इस घटना की सूचना जैसे ही बाजार में फैली हिंदू संगठन विरोध में उतर आए। इस घटना के बाद फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाने के साथ ही टोंक के एसपी मनीष त्रिपाठी ने अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई है जो आरोपियों की तलाश कर रही है।
कुछ घरों में ताले लटके मिले
ललवाड़ी गांव में रहने वाले कुछ लोगों के घर बंद है । उनकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उधर इस घटना के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और नेता एवं हिंदू संगठनों के कई लोग धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे । पुलिस प्रशासन ने उन्हें जैसे तैसे समझाया । इस घटना के बाद निवाई और आसपास के क्षेत्र में पुलिस का अतिरिक्त बंदोबस्त किया गया है।
उधर भाजपा के नेताओं ने पुलिस को कहा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने गोवंश के बहुत से अवशेष बरामद कर लिए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी गौ मांस एवं और कई अवशेष बरामद होना बाकी है। अभी यह भी पता नहीं लग सका है कि कितने गोवंश को काटा गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।